Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मुठभेड़ शुरू, जंगल में 2 आतंकियों के फंसे होने की खबर

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मुठभेड़ शुरू, जंगल में 2 आतंकियों के फंसे होने की खबर

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। लोलाब वन क्षेत्र में दो आतंकवादी फंसे हुए बताए जा रहे हैं।

Reported By : Manzoor Mir Edited By : Malaika Imam Updated on: November 06, 2024 7:36 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के लोलाब वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। मोर्चे पर स्थानीय पुलिस तैनात है। दो आतंकवादी वन क्षेत्र में फंसे हुए बताए जा रहे हैं।

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में मंगलवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया, जबकि दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा के चूंटपाथरी वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने पहले सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया, जबकि सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक-एक जवान घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और मुठभेड़ अब भी जारी है।

श्रीनगर में ग्रेनेड हमले में 11 लोग घायल

बीते दिनों रविवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकवादियों ने भीड़-भाड़ वाले एक बाजार के निकट सीआरपीएफ के बंकर की ओर ग्रेनेड फेंका, जिससे 11 लोग घायल हो गए। यह हमला पर्यटक स्वागत केंद्र के निकट स्थित आकाशवाणी और दूरदर्शन केंद्र परिसर के पास हुआ, जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। सुरक्षाबलों की ओर से श्रीनगर के खानयार इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष पाकिस्तानी कमांडर को मार गिराए जाने के एक दिन बाद यह हमला हुआ। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने टीआरसी के पास सीआरपीएफ के बंकर की ओर ग्रेनेड फेंका। उन्होंने कहा, हालांकि, ग्रेनेड लक्षित निशाने को चूक गया और सड़क किनारे गिरा, जिससे 11 लोग घायल हो गए। यह विस्फोट साप्ताहिक बाजार के नजदीक हुआ, जिसे रविवार बाजार के नाम से जाना जाता है, जहां हजारों लोग आते हैं। विस्फोट से इलाके में दहशत फैल गई और दुकानदारों को छिपने के लिए इधर-उधर भागना पड़ा।

ये भी पढ़ें-

हेमंत सोरेन बोले- झारखंड आदिवासियों का है, वे ही इस पर शासन करेंगे

महाराष्ट्र: BJP की बड़ी कार्रवाई, 37 सीटों पर बगावत करने वाले 40 बागियों को किया पार्टी से निष्कासित

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement