Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. बारामूला में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर जारी, 3 आतंकी ढेर

बारामूला में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर जारी, 3 आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले में आतंकियों और सुरक्षबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों और जम्मू कश्मीर पुलिस ने तीन आतंकियों को मार गिराया है, जिनकी पहचान अबतक नहीं हो सकी है।

Reported By : Manzoor Mir Edited By : Avinash Rai Updated on: September 14, 2024 16:23 IST
Encounter has started at Baramulla Police and security forces KILLED ONE MILITANT- India TV Hindi
Image Source : PTI बारामुला में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर

जम्मू कश्मीर के बारामुला में एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गया है। दरअसल चक टप्पर क्रीरी पट्टन इलाके में यह मुठभेड़ देखने को मिली है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने इसे लेकर कहा कि पुलिस और सुरक्षाबल काम पर लगे हुए हैं। इस एनकाउंटर में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है। एक की पहचान स्थानीय आतंकवादी जुनैद के रूप में हुई है। दो आतंकियों की पहचान नहीं हो सकी है।  इलाके में गोलीबारी जारी है। आगे की जानकारी बाद में साझा की जाएगी। बता दें कि एक तरफ जहां बारामुला में एनकाउंटर शुरू हो चुका है। वहीं किश्तवाड़ में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में जेसीओ समेत दो जवान शहीद हो गए हैं।

किश्तवाड़ के एनकाउंर में दो सैन्यकर्मी शहीद

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के ऊपरी इलाकों में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) समेत दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए जबकि दो अन्य घायल हो गए। सुरक्षा अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने छतरू क्षेत्र के नैदघाम इलाके में घेराबंदी करके एक तलाशी अभियान शुरू किया और इस दौरान ही मुठभेड़ हुई। उन्होंने बताया कि छतरू पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में नैदघाम गांव के ऊपरी इलाकों में पिंगनल दुगड्डा वनक्षेत्र में सुरक्षा बलों के तलाशी दलों और छिपे हुए आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई। ]

क्या बोले अधिकारी

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में सेना के चार जवान घायल हो गए और उनमें से दो जवान जेसीओ नायब सूबेदार विपन कुमार और सिपाही अरविंद सिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सेना ने भी दो जवानों के शहीद होने की पुष्टि की है। सेना ने कहा, ‘‘व्हाइट नाइट कोर के जीओसी (जनरल ऑफिसर कमांडिंग) और सभी रैंक के जवान, बहादुरों के बलिदान को सलाम करते हैं और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।’’ इससे पहले, सेना ने कहा था कि जवानों का आतंकवादियों से आमना-सामना हुआ और अपराह्ल करीब साढ़े तीन बजे मुठभेड़ शुरू हुई।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement