Sunday, September 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई ईद की नमाज, खुशियां बांटते नजर आए हिंदू समाज के लोग

जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई ईद की नमाज, खुशियां बांटते नजर आए हिंदू समाज के लोग

कई जगहों पर हिंदू समाज के लोग अपने मुस्लिम दोस्तों के साथ ईद की खुशियां बांटते नजर आए। अधिकारियों ने बताया कि ऐसे में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की कोई खबर सामने नहीं आई है। पूरे जम्मू-कश्मीर में ईद की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से पूरी हुई।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: June 17, 2024 13:53 IST
eid namaz- India TV Hindi
Image Source : PTI ईद की नमाज

जम्मू एवं कश्मीर में सोमवार को ईद का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। ईद की नमाज भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। वहीं, विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में हजारों मुसलमान सामूहिक नमाज के लिए एकत्र हुए। ईद की सबसे बड़ी नमाज श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में हजरतबल मस्जिद में हुई। यहां सैकड़ों मुसलमान ईद की नमाज के लिए एकत्र हुए। इस मौके पर घाटी और जम्मू संभाग के अन्य शहरों और कस्बों में विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की नमाज अदा करने के बाद मुसलमानों ने एक-दूसरे को बधाई दी।

फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती ने दी ईद की बधाई

तीन पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला, उनके बेटे उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती भी हजरतबल मस्जिद में सामूहिक नमाज के लिए शामिल हुईं। पत्रकारों से बात करते हुए तीनों नेताओं ने अलग-अलग लोगों को ईद की बधाई दी। वहीं अधिकारियों ने बड़ी संख्या में नमाज के लिए आए लोगों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम किए थे।

घाटी के बारामूला, अनंतनाग, शोपियां, पुलवामा, कुलगाम, गांदेरबल, बांदीपोरा, बडगाम और कुपवाड़ा जिलों से भी बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की खबरें आई हैं। सुबह की कड़क धूप के बावजूद जम्मू शहर में लोग बड़ी संख्या में ईद की नमाज अदा करने के लिए शहर के रेजीडेंसी रोड इलाके में ईदगाह मैदान में पहुंचे। वहीं जम्मू क्षेत्र के राजौरी, पुंछ, डोडा, किश्तवाड़ और अन्य जिलों से सामूहिक ईद की नमाज अदा करने की खबरें सामने आई हैं।

ईद की खुशियां बांटते नजर आए हिंदू समाज के लोग

कई जगहों पर हिंदू समाज के लोग अपने मुस्लिम दोस्तों के साथ ईद की खुशियां बांटते नजर आए। अधिकारियों ने बताया कि ऐसे में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की कोई खबर सामने नहीं आई है। पूरे जम्मू-कश्मीर में ईद की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से पूरी हुई।

यह भी पढ़ें-

बकरीद में कुर्बानी देने के होते हैं ये खास नियम, यहां जानिए ईद-उल-अजहा से जुड़ी मान्यताएं

बकरीद के ख़ास मौके पर इन मैसेजेस के साथ दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement