Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. डोडा जिले में शिक्षक को स्कूल की बदहाली दिखाना पड़ा भारी, हुआ निलंबित

डोडा जिले में शिक्षक को स्कूल की बदहाली दिखाना पड़ा भारी, हुआ निलंबित

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में गोपनीय जानकारी सार्वजनिक करने और सरकारी नीतियों की आलोचना करने को लेकर एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। शिक्षक ने वीडियो जारी कर स्कूल की बदहाली की जानकारी दी थी।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Jun 08, 2024 19:24 IST, Updated : Jun 08, 2024 19:24 IST
डोडा जिले में गोपनीय जानकारी सार्वजनिक करने और सरकारी नीतियों की आलोचना करने को लेकर एक शिक्षक निलंब
Image Source : FILE डोडा जिले में गोपनीय जानकारी सार्वजनिक करने और सरकारी नीतियों की आलोचना करने को लेकर एक शिक्षक निलंबित

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक शिक्षक को "गोपनीय जानकारी प्रसारित करने और सरकारी नीतियों की आलोचना करने" के लिए निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। यह कार्रवाई शिक्षक फियाज अहमद के खिलाफ की गई। दरअसल, इस वीक के शुरुआत में, भटयास क्षेत्र में दूरदराज के सरकारी माध्यमिक विद्यालय की जर्जर हालत को दिखाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। 

मुख्य शिक्षा अधिकारी ने की निलंबन की पुष्टि की 

वीडियो में शिक्षक को विद्यालय के जर्जर भवन, नाबालिग छात्रों के जीवन को खतरा तथा आठ कक्षाओं में टीचिंग के लिए टीचर्स की अपर्याप्त संख्या के बारे में बात करते हुए देखा गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी (डोडा) प्रकाश लाल थप्पा ने शिक्षक के निलंबन की पुष्टि की और कहा कि विभाग ने स्कूल बिल्डिंग की मरम्मत के लिए संबंधित विभाग से विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) मांगी है। थप्पा ने बताया, "शिक्षक को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया, जबकि स्कूल भवन की तत्काल मरम्मत के लिए लोक कंस्ट्रक्शन विभाग से डीपीआर मांगी गई है।" 

क्या कहा गया आदेश में 

जारी किए निलंबन आदेश में उन्होंने कहा कि विभाग ने वायरल वीडियो को गंभीरता से लिया है क्योंकि संबंधित शिक्षक ने अनधिकृत व्यक्ति को स्कूल परिसर में घुसने से नहीं रोका एवं उसने गोपनीय जानकारी प्रसारित की। आदेश में कहा गया है कि शिक्षक को छह जून को दो दिन के भीतर अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया था लेकिन शिक्षक की ओर से संतोषजनक जबाव नहीं मिला, इसलिए मामले की जांच लंबित रहने तक शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। 

ये भी पढ़ें- आखिर क्या है कंगना रनौत की एजुकेशन क्वालिफिकेशन

नवीन पटनायक बोले- पांडियन मेरे उत्तराधिकारी नहीं, ओडिशा के लोग ही करेंगे मेरे सक्सेसर का फैसला
किस IIT की कितनी फीस, कौन सी है सबसे सस्ती? यहां जानें पूरी डिटेल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement