Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. कश्मीर के शारदा मंदिर में मनाई गई दीपावली, जलाए गए कैंडल और दीये

कश्मीर के शारदा मंदिर में मनाई गई दीपावली, जलाए गए कैंडल और दीये

कश्मीर के शारदा यात्रा मंदिर में दीपावली के अवसर पर दीये और मोमबत्तियां जलाई गईं। इस कार्यक्रम में सेना के जवानों ने भी हिस्सा लिया और मिठाईयां भी बांटी गई।

Reported By : Manish Prasad Edited By : Avinash Rai Published : Nov 01, 2024 14:31 IST, Updated : Nov 01, 2024 14:31 IST
Diwali Celebrated at Sharda Temple LoC Teetwal Kashmir
Image Source : INDIA TV कश्मीर के शारदा मंदिर में मनाई गई दीपावली

देशभर में दीपावली का त्योहार धूम-धाम से मनाया गया। इस दौरान देश के सभी हिस्सों को सजाया गया और जमकर पटाखे फोड़े गए। इस बीच कश्मीर के एलओसी टीटवाल में नवनिर्मित शारदा यात्रा मंदिर में दीये और मोमबत्तियां जलाकर दीवाली मनाई गई। इस दौरान बड़ी संख्या में कश्मीरी पड़ितों, स्थानीय लोगों के साथ सेना के जवानों ने भी इसमें हिस्सा लिया और दीपावली मनाने के लिए दीये और मोमबत्तियां जलाई और मिठाईयां बांटी। बता दें कि निर्माण समिति के सदस्य एजाज खान के नेतृत्व में यह आयोध्या की दीपावली की तरह ही ऐतिहासिक रहा। 

मंदिर और गुरुद्वारे में मनाई गई दीपावली

एक बयान में रविंदर पंडिता ने दुनियाभर के सभी शारदा अनुयायियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। शारदा बचाओ समिति ने पिछले साल मंदिर और सिख गुरुद्वारा को दोबारा प्राप्त करने के बाद इसके पुनर्निर्माण का जिम्मा उठाया है। बता दें कि साल 1947 में आदिवासी छापों से पहले एक धर्मशाला और सिख गुरुद्वारा भूखंड पर मौजूद था, जिसे छापों में जला दिया गया था। इसी तर्ज पर समिति शारदा मंदिर और सिख गुरुद्वारे का पुनर्निर्माण कर रही है। इस मंदिर और गुरुद्वारे का निर्माण कार्य लगभग पूरा होने वाला है।

श्रीनकर के लाल चौक पर मनाई गई दीपावली

बता दें कि दीपावली के अवसर पर श्रीनगर स्थित लाल चौक पर एतिहासिक घंटाघर के पास गुरुवार को पहली बार भव्य तरीके से दीपावली मनाई गई। रोशनी के इसखूबसूरत त्योहार के मौके पर पूरे लाल चौक पर सैकड़ों स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने दीये जलाए। श्रीनगर के केंद्र में स्थित लाल चौक दिन के समय पर्यटकों से गुलजार रहा और पूरा बाजार दीवाली की वजह से रोशनी से जगमगा उठा। इस पूरे इलाके में दीवाली के त्योहार को हर्षोल्लास के सात मनाया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस इलाके में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर भव्य तरीके से दिवाई मनाई गई है

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement