Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. वैष्णो देवी दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को राहत, इस तारीख से शुरू हो जाएगी हेलीकॉप्टर सेवा

वैष्णो देवी दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को राहत, इस तारीख से शुरू हो जाएगी हेलीकॉप्टर सेवा

वैष्णो देवी दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर अब श्रद्धालुओं को वैष्णो देवी तक जाने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा का लाभ भी मिलने वाला है। ये सेवा 18 जून से शुरू होगी।

Edited By: Amar Deep
Published : Jun 11, 2024 19:33 IST, Updated : Jun 11, 2024 19:33 IST
वैष्णो देवी दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर सेवा।
Image Source : PTI/FILE वैष्णो देवी दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर सेवा।

श्रीनगर: जम्मू से रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों में स्थित माता वैष्णो देवी के भवन गुफा मंदिर तक आने-जाने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने जा रही है। यहां पर 18 जून से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो जाएगी। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDB) ने सोमवार को यह घोषणा की। यह कदम तीर्थयात्रा को सुव्यवस्थित करने और दुनिया भर से गुफा मंदिर में पूजा करने के लिए आने वाले भक्तों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के निरंतर प्रयासों के तहत उठाया गया है। बता दें कि देश भर के करोड़ों श्रद्धालु वैष्णो देवी दर्शन के लिए जाते हैं।

बेवसाइट से भी होगी बुकिंग

एसएमवीडीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अंशुल गर्ग ने कहा, "बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए बोर्ड ने 18 जून से जम्मू से भवन तक सीधे हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू करने का निर्णय लिया है।" गर्ग ने कहा कि पैकेज के तहत भक्तों को बैटरी कार सेवा, प्राथमिकता पर दर्शन, प्रसाद और रोपवे सेवा सहित अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा, "ये सभी सुविधाएं एक पैकेज के रूप में दी जा रही हैं। लोग हमारी वेबसाइट के माध्यम से हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग कर सकते हैं और सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।" 

करोड़ों श्रद्धालु करते हैं दर्शन

अधिकारियों के अनुसार, श्रद्धालुओं को मंदिर के पास पंछी हेलीपैड पर उतरने के बाद भवन ले जाया जाएगा। उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रियों को एक विशेष दर्शन पर्ची, प्रसाद, 'भैरव मंदिर' में पूजा करने के लिए प्राथमिकता टिकट, केबल कार और पंछी हेलीपैड पर पहुंचने और जम्मू हवाई अड्डे के लिए हेलीकॉप्टर में सवार होने के लिए बैटरी कार सेवा प्रदान की जाएगी। गौरतलब है कि वर्तमान में हेलीकॉप्टर सेवा केवल कटरा और सांझीछत के बीच ही उपलब्ध है। रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों में स्थित माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर जम्मू और कश्मीर के सबसे पूजनीय स्थलों में से एक है। यहां प्रतिवर्ष लगभग एक करोड़ भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं। (इनपुट- भाषा) 

यह भी पढ़ें- 

तीन नहीं, अब आंध्र प्रदेश की होगी सिर्फ एक राजधानी; चंद्रबाबू नायडू ने बताया नाम

मलावी के उपराष्ट्रपति समेत 10 लोगों की विमान हादसे में मौत, राष्ट्रपति ने की पुष्टि

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement