Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. -40 डिग्री तापमान के बीच भारतीय सैनिकों की पेट्रोलिंग का ये VIDEO देखकर गर्व से सीना चौड़ा हो जाएगा

-40 डिग्री तापमान के बीच भारतीय सैनिकों की पेट्रोलिंग का ये VIDEO देखकर गर्व से सीना चौड़ा हो जाएगा

लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के इलाके में भारी बर्फबारी हो चुकी है। घुसपैठ के तमाम रास्ते लगभग बंद है, लेकिन पाकिस्तान में बैठे आतंकी LoC के इलाके से घुसपैठ के प्रयास आए दिन करते रहते हैं। ऐसे में भारतीय सैनिक भी भारी बर्फबारी के बावजूद देश की रक्षा के लिए सीना ताने खड़े हैं।

Reported By : Manish Prasad Edited By : Khushbu Rawal Published : Jan 01, 2025 16:49 IST, Updated : Jan 01, 2025 16:58 IST
indian army soldiers
Image Source : INDIA TV भारी बर्फबारी के बीच ड्यूटी करते भारतीय सेना के जवान

जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी हो रही है और इसी वजह से लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) में कश्मीर के इलाके में करीबन 5-7 फीट तक बर्फ जम गई है। इसकी वजह से भारतीय सेना एलओसी की निगरानी करने के लिए अग्रिम इलाकों की पेट्रोलिंग लगातार कर रही है। जानकारी इस बात की भी मिली है कि पाकिस्तान इसकी आड़ में घुसपैठ की कोशिश कर सकता है या फिर अग्रिम इलाकों में IED लगा सकता है। इसी को देखते हुए भारतीय सेना ने विषम परिस्थितियों में तापमान माइनस 40 डिग्री तक पहुंच जाने के बावजूद लाइन ऑफ कंट्रोल की निगरानी तेज कर दी है।

हाईटेक हथियारों के साथ 24 घंटे दुश्मन पर नजर

नए साल के जश्न के बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो आपको आश्चर्यचकित कर देगा। बता दें कि लाइन ऑफ़ कंट्रोल (LOC) पर साल भर बर्फ की चादर रहती है और सर्दी के दिनों में तापमान -40 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाता है। इस इलाके में भारतीय सेना के जवान देश की रक्षा के लिए कठिनाइयों का सामना करते हैं। बर्फबारी के बीच सेना के जवान देश की रक्षा के लिए सीना ताने खड़े हैं। इसमें कई हाईटेक हथियार हैं जो उनकी मदद कर रहे हैं।

देखें वीडियो-

20 से 30 हजार फीट की ऊंचाई से निगरानी

सेना के जवान 20000 से 30000 फीट की ऊंचाई से लगातार पड़ोसी मुल्क की हर एक गतिविधियों पर न केवल नजर रख रहे हैं बल्कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद भी हैं। भारतीय सेना, राजस्थान में गर्मियों में चिलचिलाती गर्मी से लेकर लद्दाख, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में सर्दियों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड तक, चरम मौसम की स्थिति का सामना करने के बावजूद अपने कर्तव्य में दृढ़ है। ऊबड़-खाबड़, खतरनाक इलाके जो अक्सर बर्फ से ढके रहते हैं या मानसून के दौरान दलदल में बदल जाते हैं, वहां भी भारतीय सैनिक अटूट प्रतिबद्धता के साथ डटे रहते हैं। वे न केवल कठोर वातावरण को झेलते हैं, बल्कि घुसपैठ के लगातार खतरे को भी झेलते हैं।

ये बहादुर जवान हमारी सीमाओं के रक्षक हैं, जो अपने परिवार और प्रियजनों से दूर रहते हुए भी हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। जैसा कि हम नए साल का जश्न मना रहे हैं, आइए हम उनके साहस और निस्वार्थता को याद करें और उन्हें अपना आभार व्यक्त करें।

सेना के उत्तरी कमांडर ने कश्मीर का दौरा किया

उधर, सेना के उत्तरी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एम वी सुचिन्द्र कुमार ने भी घाटी में सैनिकों की अभियान चलाने की तैयारियों की समीक्षा के लिए कश्मीर का दौरा किया। सेना की उत्तरी कमान ने अपने X हैंडल पर पोस्ट किया, “लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिन्द्र कुमार ने अभियान चलाने की तैयारियों की समीक्षा के लिए चिनार कोर का दौरा किया।” लेफ्टिनेंट जनरल कुमार ने घाटी में आतंकवाद विरोधी सफल अभियानों के लिए सैनिकों की सराहना की। इसमें कहा गया है, “सैन्य कमांडर ने आतंकवाद विरोधी अभियानों के सफल संचालन के लिए सभी अधिकारियों व कर्मियों की सराहना की और सभी से अभियानों के संचालन में पेशेवरता बनाए रखने का आह्वान किया।”

यह भी पढ़ें-

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी से नए साल का स्वागत, 6 जनवरी तक कैसा रहेगा मौसम? पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

दिल्ली-एनसीआर में ठंड से नहीं मिलेगी राहत, जानें यूपी समेत अन्य राज्यों का मौसम

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement