Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. कठुआ: मंच में खड़े-खड़े कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की बिगड़ी तबीयत, बेटे ने दिया हेल्थ अपडेट

कठुआ: मंच में खड़े-खड़े कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की बिगड़ी तबीयत, बेटे ने दिया हेल्थ अपडेट

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कठुआ में थे। यहीं पर एक चुनावी जनसभा में भाषण देने के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Sep 29, 2024 15:28 IST, Updated : Sep 29, 2024 16:40 IST
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे
Image Source : FILE PHOTO PTI कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की रविवार को तबीयत बिगड़ गई। वह जम्मू-कश्मीर के कठुआ के जसरोटा में एक सार्वजनिक रैली में बोलते समय असहज महसूस कर रहे थे। खरगे जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के तीसरे दौर के अंतिम दिन लोगों को संबोधित करने के लिए अपना भाषण छोड़कर चले गए, क्योंकि उन्हें बहुत ज्यादा बेचैनी महसूस हो रही थी। मंच में मौजूद पार्टी के नेत खरगे का हाथ पकड़ कर ले गए। अस्पताल में एडमिट होने के कुछ देर बाद खरगे को डिस्चार्ज कर दिया गया।

बेटे प्रियांक ने दिया हेल्थ अपडेट

कर्नाटक सरकार के मंत्री और मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पिता के हालचाल को लेकर जानकारी दी है। प्रियांक ने एक्स पर कहा, 'पिता मल्लिकार्जुन खरगे को जम्मू-कश्मीर के जसरोटा में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते समय थोड़ी अस्वस्थता महसूस हुई। पिता ( खरगे) की मेडिकल टीम ने जांच की है। शरीर में थोड़ी कम खून की समस्या पाई गई है। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत में सुधार है।' इसके साथ ही प्रियांक ने कहा, 'सभी की चिंता के लिए बहुत आभारी हूं। उनका संकल्प और लोगों की शुभकामनाएं उन्हें मजबूत बनाए रखती हैं।'

मैं 83 साल का, इतनी जल्दी नहीं मरने वाला- खरगे

तबीयत बिगड़ने के बाद खरगे ने चुनावी जनसभा में कहा, 'हम राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ेंगे। मैं 83 साल का हूं, मैं इतनी जल्दी मरने वाला नहीं हूं। मैं तब तक जिंदा रहूंगा जब तक प्रधानमंत्री मोदी सत्ता से बाहर नहीं हो जाते।'

कभी चुनाव नहीं कराना चाहती थी केंद्र सरकार- खरगे

मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए खरगे ने कहा, 'ये लोग (केंद्र सरकार) कभी चुनाव नहीं कराना चाहते थे। अगर वे चाहते तो एक-दो साल में ही चुनाव करा लेते। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उन्होंने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी। वे चुनाव चाहते थे। वे उपराज्यपाल के जरिए रिमोट कंट्रोल वाली सरकार चलाना चाहते थे।'

युवाओं को सरकार ने कुछ नहीं दिया- खरगे

इसके साथ ही खरगे ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 10 सालों में भारत के युवाओं को कुछ नहीं दिया। क्या आप ऐसे व्यक्ति पर विश्वास कर सकते हैं जो 10 सालों में आपकी समृद्धि वापस नहीं ला सकता? अगर कोई भाजपा नेता आपके सामने आए तो उनसे पूछें कि उन्होंने समृद्धि लाई या नहीं।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement