जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भाजपा के विधायक देवेंद्र सिंह राणा के निधन पर शुक्रवार को शोक जताया। राणा कभी अब्दुल्ला के विश्वासपात्र हुआ करते थे। उन्होंने राणा के साथ बिताए गए ‘अच्छे पलों’ की तस्वीरें भी साझा कीं। अब्दुल्ला ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर कहा, ‘‘कल देर रात की भयानक खबर पर वास्तव में यकीन नहीं हो रहा है। मैं जानता हूं कि पिछले कुछ वर्षों में हमारे बीच मतभेद रहे हैं, लेकिन मैं राणा के साथ बिताए अच्छे पलों, साथ में किये बेहतरीन काम और अन्य यादों पर ध्यान केंद्रित करना पसंद करूंगा।’’
20 साल उमर अब्दुल्ला के साथ रहने के बाद बदली थी पार्टी
उन्होंने कहा, ‘‘आप बहुत जल्दी ही हमसे दूर चले गए और आपकी याद आएगी। अब आपकी आत्मा को शांति मिले। मेरी संवेदनाएं आपके परिवार के साथ हैं, लेकिन मैं उनके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए शब्द ढूंढ़ने में संघर्ष कर रहा हूं।’’ अब्दुल्ला ने राणा के साथ 2009 में ली गई अपनी तस्वीरें भी साझा कीं।
उमर अब्दुल्ला के मुख्यमंत्री रहने के दौरान एक विश्वसनीय सहयोगी रहने के बाद देवेंद्र सिंह राणा ने अक्टूबर 2021 में नेशनल कॉन्फ्रेंस से इस्तीफा दे दिया और भाजपा में शामिल हो गए। वह 20 सालों से अधिक समय तक नेशनल कॉन्फ्रेंस में थे।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के भाई थे देवेंद्र राणा
नगरोटा से भाजपा विधायक और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के भाई राणा का गुरुवार को हरियाणा के फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 59 वर्ष के थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी गुंजन राणा, उनकी बेटियां देवयानी और केतकी तथा बेटा अधिराज सिंह हैं।
व्यवसायी से राजनीतिज्ञ बने देवेंद्र सिंह राणा पिछले महीने हुए चुनाव में नगरोटा से विधायक चुने गए थे। उनकी मौत की खबर मिलते ही राजनीतिक नेताओं सहित सैकड़ों लोग जम्मू के गांधीनगर इलाके में उनके आवास पर एकत्र हो गए। जितेंद्र सिंह भी उनके घर पहुंचे। इस बीच, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने एक बयान जारी कर राणा के निधन पर शोक व्यक्त किया। (भाषा इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें-