Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. युवक ने भारत में की आत्महत्या, पाकिस्तान में मिला शव, अंतिम संस्कार के लिए पीएम मोदी से गुहार लगा रहा परिवार

युवक ने भारत में की आत्महत्या, पाकिस्तान में मिला शव, अंतिम संस्कार के लिए पीएम मोदी से गुहार लगा रहा परिवार

दूरसंचार कंपनी में काम करने वाले नागोत्रा के अभिभावकों ने उसका ‘सिम कार्ड’ फिर से चालू किया जिसके बाद एक पाकिस्तानी अधिकारी की ओर से ‘व्हाट्सऐप’ पर मिले एक संदेश के जरिए नागोत्रा की मौत की पुष्टि हुई।

Edited By: Shakti Singh
Published on: July 14, 2024 15:21 IST
Representative Image- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

जम्मू में पिछले महीने कथित तौर पर चिनाब नदी में कूदकर आत्महत्या करने वाले एक युवक का शव पाकिस्तान में बरामद किया गया जिसके बाद मृतक के परिवार ने अंतिम संस्कार के लिए शव वापस लाने के वास्ते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हस्तक्षेप की मांग की है। अखनूर सेक्टर के एक सीमावर्ती गांव में रहने वाला हर्ष नागोत्रा ​​11 जून को लापता हो गया था और उसकी मोटरसाइकिल नदी के किनारे से बरामद की गई थी। 

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि अगले दिन नागोत्रा ​​के परिवार ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार ‘आनलाइन गेमिंग एप्लिकेशन’ में 80 हजार रुपये से अधिक का नुकसान होने पर उसके नदी में कूदकर आत्महत्या करने का संदेह है। 

एक निजी दूरसंचार कंपनी में काम करने वाले नागोत्रा के अभिभावकों ने उसका ‘सिम कार्ड’ फिर से चालू किया जिसके बाद एक पाकिस्तानी अधिकारी की ओर से ‘व्हाट्सऐप’ पर मिले एक संदेश के जरिए नागोत्रा की मौत की पुष्टि हुई। 

पाकिस्तान में दफन हुआ शव

नागोत्रा ​​के पिता सुभाष शर्मा ने कहा कि ‘पोस्टमार्टम’ विभाग में तैनात होने का दावा करने वाले पाकिस्तानी अधिकारी की ओर से आए ‘व्हाट्सऐप’ संदेश से उन्हें सूचना दी गई कि शव 13 जून को पंजाब प्रांत के सियालकोट में एक नहर से बरामद किया गया था। पाकिस्तानी अधिकारी ने मृतक के पिता को शव दफना दिए जाने की सूचना दी। उन्होंने परिवार को ‘व्हाट्सऐप’ के माध्यम से नागोत्रा का पहचान पत्र भी भेजा, जिससे यह पुष्टि होती है कि शव उनके लापता बेटे का था। 

परिवार ने पीएम मोदी से लगाई गुहार

सुभाष शर्मा ने कहा, ‘‘हम अपने प्रधानमंत्री से अनुरोध करते हैं कि अंतिम संस्कार के लिए मेरे बेटे का शव वापस लाने में हमारी मदद करें। हम उसका अंतिम संस्कार अपने धर्म के अनुसार करना चाहते हैं।’’ नागोत्रा ​​के रिश्तेदार अमृत भूषण ने कहा कि वह पहले ही इस मामले को लेकर विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिख चुके हैं। (इनपुट- पीटीआई भाषा)

यह भी पढ़ें-

जम्मू-कश्मीर सरकार ने व्यापार के लेन-देन के मामले में क्या-क्या किए बदलाव? जानिए डिटेल

Video: जम्मू कश्मीर के डोडा में बस खाई में गिरी, 2 की मौत, 25 घायल, 9 की हालत गंभीर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement