Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था पाकिस्तानी, BSF ने कर दिया ढेर

भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था पाकिस्तानी, BSF ने कर दिया ढेर

जम्मू के सांबा सक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है। बीएसफ ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी को मार गिराया है।

Reported By : Manish Prasad Edited By : Subhash Kumar Updated on: August 01, 2024 10:07 IST
बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिये को मारी गोली।- India TV Hindi
Image Source : PTI बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिये को मारी गोली।

जम्मू-कश्मीर के  सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश की गई है। हालांकि, पहले से चौकन्ना भारत के सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ के जवानों ने इस घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, जम्मू के सांबा सेक्टर में बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है। आपको बता दें कि बीते कुछ महीनों से पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश में बड़ा इजाफा देखा गया है। 

घुसपैठ कर रहा था पाकिस्तानी

जानकारी के मुताबिक, 31 जुलाई/01 अगस्त 2024 को मध्यरात्रि के दौरान बीएसफ के सतर्क जवानों को सांबा सेक्टर में सीमा के पास संदिग्ध गतिविधि दिखाई दी थी। बीएसएफ ने देखा कि एक घुसपैठिया बाड़ की ओर बढ़ा चला आ रहा है। बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठिए को मार गिराया और घुसपैठ के प्रयास को विफल कर दिया।

हिजबुल का सहयोगी हिरासत में

दूसरी ओर भारतीय सेना के राष्ट्रीय राइफल की रोमियो फोर्स ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों के सहयोगी मोहम्मद खलील को पुंछ के मगनार में पकड़ लिया है। वह पुलिस हिरासत में है और आगे के सुराग के लिए जांच जारी है। मोहम्मद खलील के पास से एक विदेशी पिस्तौल मिली है। एक सक्रिय पाक व्हाट्सएप नंबर का पता लगा है जिससे एक हैंडलर उसे काम देता था।

हंगरी की एके-63डी हथियार बरामद

भारतीय सेना के रोमियो फोर्स और जम्मू कश्मीर पुलिस ने राजौरी सेक्टर के कालाकोट इलाके के एक ठिकाने पर संयुक्त ऑपरेशन चलाया। यहां से एक हंगरी की एके-63डी हथियार को बरामद किया गया है। 

ये भी पढ़ें- कश्मीरी पंडितों के घर जलाने पर उठने लगे सवाल, क्या कश्मीर में फिर से 90 के दशक के हालात बनाने की कोशिश?

पुंछ में संदिग्ध आतंकी गतिविधियां, सुरक्षाबलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान किया शुरू

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement