जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में दो पुलिसकर्मियों के शव पाए गए हैं। वहीं, तीसरा पुलिसकर्मी घायल अवस्था में मिला है। माना जा रहा है कि किसी एक पुलिसकर्मी ने पहले अपने साथियों पर गोलीबारी की। इसके बाद खुद आत्महत्या कर ली। घटना में एके-47 राइफल का इस्तेमाल हुआ है। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि दोनों पुलिसकर्मियों के बीच किसी बातक में विवाद हो गया होगा। इसके बाद दोनों ने गोलीबारी कर दी और दोनों की मौत हो गई, जबकि उनका तीसरा साथी घायल हुआ है।
घटना उधमपुर के रहमबल इलाके में हुई। दोनों पुलिसकर्मियों की मौत के बाद अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं, जान गंवाने वाले दोनों पुलिसकर्मियों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
ट्रेनिंग सेंटर जा रही थी वैन
पुलिस की जिस वैन में यह घटना हुई है और दोनों जवानों के शव पाए गए हैं। वह वैन सोपोर से तलवाड़ा जा रही थी। वैन में सवार पुलिसकर्मी ट्रेनिंग सेंटर जा रहे थे। रास्ते में सुबह साढ़े छह बजे रहमबल में गोलीबारी हुई और दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि तीसरा घायल है। मामले की जांच पूरी होने के बाद ही खुलासा होगा कि गोली किसने चलाई और क्यों चलाई।
पुलिस का बयान
उधमपुर के एसएसपी अमोद नागपुरे ने बताया "सुबह 6:30 बजे सोपोर से तलवाड़ा में प्रशिक्षण केंद्र जाते समय एक दुखद घटना घटी। हमारे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और शुरुआती जांच में पता चला है कि घटना में एके-47 राइफल का इस्तेमाल किया गया था। दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है, जबकि तीसरा पुलिसकर्मी सुरक्षित है। मृतकों को पोस्टमार्टम और आगे की प्रक्रियाओं के लिए जीएमसी उधमपुर ले जाया जाएगा।"
(रहमबल से राही कपूर की रिपोर्ट)