Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. जम्मू-कश्मीर में वोटिंग के अगले ही दिन BJP कैंडिडेट की मौत, हार्ट अटैक से तोड़ा दम

जम्मू-कश्मीर में वोटिंग के अगले ही दिन BJP कैंडिडेट की मौत, हार्ट अटैक से तोड़ा दम

मुश्ताक अहमद शाह बुखारी ने फरवरी 2022 में नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ चार दशक लंबा नाता तोड़ दिया था। अनुसूचित जनजाति के दर्जे को लेकर उनका पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला से विवाद हुआ था जिसके बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी और इस साल फरवरी में बीजेपी में शामिल हुए थे।

Reported By : Manzoor Mir Edited By : Khushbu Rawal Updated on: October 02, 2024 11:59 IST
रवींद्र रैना और...- India TV Hindi
Image Source : X- @RAVINDERRAINA रवींद्र रैना और मुश्ताक अहमद शाह बुखारी

जम्मू-कश्मीर में वोटिंग खत्म होने के एक दिन बाद ही पूर्व मंत्री और सुरनकोट से बीजेपी के उम्मीदवार मुश्ताक अहमद शाह बुखारी का बुधवार को निधन हो गया। बुखारी पुंछ जिले में उपने आवास पर थे, जब उन्हें दिल का दौरा पड़ा और निधन हो गया। बुखारी 75 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है। भाजपा के एक नेता ने बताया कि बुखारी कुछ समय से अस्वस्थ थे और सुबह करीब 7 बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनकी मौत हो गई।

इसी साल BJP में हुए थे शामिल

सुरनकोट से दो बार के विधायक रह चुके बुखारी इस साल फरवरी में बीजेपी में शामिल हुए थे, जब केंद्र ने उनके पहाड़ी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिया था। उन्हें सुरनकोट से चुनाव मैदान में उतारा गया था, जहां 25 सितंबर को दूसरे चरण में 25 अन्य क्षेत्रों के साथ मतदान हुआ था।

फारूक अब्दुल्ला से विवाद के बाद छोड़ी थी पार्टी

बुखारी ने फरवरी 2022 में नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ चार दशक लंबा नाता तोड़ दिया था। दरअसल अनुसूचित जनजाति के दर्जे को लेकर उनका पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला से विवाद हुआ था जिसके बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी। भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना और अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने बुखारी के निधन पर शोक व्यक्त किया। रैना ने कहा, ‘‘बुखारी जननेता थे और उनके निधन से एक ऐसा शून्य पैदा हो गया है जिसे भरना बहुत मुश्किल है।’’

सुरनकोट मे 25 सितंबर को डाले गए थे वोट

बीजेपी ने बुखारी को सुरनकोट से चुनाव मैदान में उतारा था। इस सीट पर 25 सितंबर को दूसरे चरण में 25 अन्य सीटों के साथ मतदान हुआ था। नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें-

जम्मू-कश्मीर चुनाव के दौरान अब तक कितनी नकदी हुई जब्त? EC ने बताया, उल्लंघन के 1263 मामले आए सामने

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement