10 साल बाद जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव कराए गए। जिसके नतीजे भी सामने आते जा रहे हैं। फिलहाल बारामुला सीट के नतीजे सामने आ चुके हैं। इस सीट पर JKNC के उम्मीदवार जावेद हसन बेग ने जीत हासिल की है। उन्होंने 11773 वोटों से निर्दलीय उम्मीदवार शोएब नबी लोन को हराया है। शोएब नबी लोन को कुल 10750 वोट मिले। जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव तीन चरणों में हुआ था। पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर, दूसरे चरण का चुनाव 25 सितंबर और तीसरे चरण का चुनाव एक अक्टूबर को हुआ था।
शिक्षा का प्रमुख केंद्र है बारामुला
बारामुला कश्मीर का एक ऐसा जिला है जो विधानसभा के साथ लोकसभा का भी निर्वाचन क्षेत्र है। यह जिले का प्रशासनिक मुख्यालय भी है। यह यह जम्मू और कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर से नीचे की ओर झेलम नदी के तट पर स्थित है। यह व्यापार और शिक्षा का एक प्रमुख केंद्र है।
कौन है उम्मीदवार
बारामुला में इस बार जाविद हुसैन बेग जेकेएन पार्टी से हैं। वहीं कांग्रेस से मीर इकबाल अहमद और जेकेपीडी ने मोहम्मद रफीक राथर को चुनाव मैदान में उतारा है। मुख्य मुकाबला इन्हीं उम्मीदवारों के बीच है। इस सीट पर 2014 में जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(जेकेडीपी) की ओर से जाविद हसन बेग ने जीत दर्ज की थी। उन्होंने जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के गुलाम हसन राही को को 7017 वोटों से से हराया था।
बारामुला का चुनावी इतिहास
यहां पर जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी का ही दबदबा रहा है। ज्यादातर जेकेडीपी ने ही यहां से चुनाव जीता है। पीडीपी भी एक-दो बार चुनाव जीतने में सफल रही है।