Saturday, March 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. श्रीनगर में 26 मार्च से खुलेगा एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन, 74 किस्मों के फूलों का कर सकेंगे दीदार

श्रीनगर में 26 मार्च से खुलेगा एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन, 74 किस्मों के फूलों का कर सकेंगे दीदार

रंगे-बिरंगे फूल देखने के शौकीन लोगों के लिए खुशखबरी है। श्रीनगर ट्यूलिप गार्डन जल्द ही आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Mar 21, 2025 19:51 IST, Updated : Mar 21, 2025 19:54 IST
ट्यूलिप गार्डन
Image Source : FILE-ANI ट्यूलिप गार्डन

श्रीनगरः जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर स्थित एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन जनता के लिए 26 मार्च को खोल दिया जाएगा। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि डल झील और जबरवान पहाड़ियों के बीच स्थित ट्यूलिप गार्डन कश्मीर घाटी में पर्यटन सीजन की शुरुआत का प्रतीक होगा। इस सीजन में बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद जताई जा रही है। हर हाल फूलों को देखने के लिए लोग यहां पर आते हैं। 

इस साल ट्यूलिप की दो नयी किस्में लगाई गई हैं

ट्यूलिप गार्डन के सहायक पुष्पकृषि अधिकारी आसिफ अहमद ने बताया कि यह गार्डन 26 मार्च को जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला इस उद्यान को जनता के लिए खोलेंगे। अहमद ने बताया कि विभाग ने उद्यान में इस साल ट्यूलिप की दो नयी किस्में लगाई हैं। उन्होंने बताया कि हम हर साल ट्यूलिप गार्डन के लिए कुछ नया करने की कोशिश करते हैं। हमने इस साल ट्यूलिप की दो नयी किस्में जोड़ी हैं, जिससे इसकी कुल संख्या 74 हो गई है।

ट्यूलिप गार्डन

Image Source : ANI
ट्यूलिप गार्डन

पहले इस नाम से जाना जाता था इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन

पुष्पकृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन’ को पहले सिराज बाग के नाम से जाना जाता था। उन्होंने बताया कि यह उद्यान अब जनता के लिए खोल दिया जाएगा क्योंकि यहां विभिन्न रंगों के ट्यूलिप खिलने शुरू हो गए हैं। पुष्पकृषि विभाग चरणबद्ध तरीके से ट्यूलिप की गांठों को लगाता है ताकि फूल एक महीने या उससे अधिक समय तक खिले रहें। 

2007 में हुई थी ट्यूलिप गार्डन’ की स्थापना 

जम्मू कश्मीर के तत्कालीन मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने साल 2007 में ‘इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन’ की स्थापना की थी जिससे यहां पर्यटन सीजन को विस्तारित किया जा सके। केंद्र शासित प्रदेश में पहले पर्यटन सीजन गर्मियों और सर्दियों तक ही सीमित रहता था। 

इनपुट- भाषा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement