दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने सोमवार को जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन किए। आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख और उनके परिवार के सदस्य कटरा पहुंचे और मंदिर के लिए रवाना हुए। उन्होंने आरती में भाग लिया और माता वैष्णो देवी का आशीर्वाद लिया। पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, आज अपनी धर्मपत्नी के साथ माता वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचा, दर्शन किए और सभी देशवासियों के मंगल की कामना की। माता रानी सबका भला करें और आशीर्वाद दें। जय माता दी।
पिछले महीने ही जेल से रिहा हुए केजरीवाल
बता दें कि केजरीवाल को इस साल मार्च में दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में ED ने गिरफ्तार किया था। सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद वह पिछले महीने तिहाड़ जेल से बाहर आए हैं। जेल से रिहा होने के बाद केजरीवाल दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन करने के लिए गए थे। अब वह अपनी पत्नी के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं।
दिल्ली में चुनावी सरगर्मियां तेज
बता दें कि दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। हर तरफ तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं। भाजपा हो या आम आदमी पार्टी, सभी राजनीतिक पार्टियां वोटर्स को लुभाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता संग माता वैष्णो देवी के दर्शन करने गए हैं। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट कर दी। केजरीवाल ने सोमवार सुबह सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लिखा, ''चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। आप और आपका परिवार खुश रहे, सुखी रहे। अपनी पत्नी के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेने जा रहा हूं।''
यह भी पढ़ें-