Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. जम्मू में भजन पर डांस कर कर रहे आर्टिस्ट को आया हार्ट अटैक, स्टेज पर ही हो गई मौत

जम्मू में भजन पर डांस कर कर रहे आर्टिस्ट को आया हार्ट अटैक, स्टेज पर ही हो गई मौत

जम्मू के बिशनाह इलाके में डांस करते हुए एक युवक की मौत हो गई। युवक जगराता में एक कार्यक्रम पेश कर रहा था। इसी दौरान उसकी मौत हो गई।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Dec 12, 2024 13:06 IST, Updated : Dec 12, 2024 13:21 IST
आर्टिस्ट योगेश गुप्ता की फाइल फोटो- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV आर्टिस्ट योगेश गुप्ता की फाइल फोटो

जम्मू: जम्मू के बिशनाह इलाके में एक आर्टिस्ट की डांस करने के दौरान स्टेज पर जान चली गई। हादसा कोथे गांव के गणेश उत्सव कार्यक्रम में हुआ। जानकारी के अनुसार, 20 साल का आर्टिस्ट योगेश गुप्ता लड़की की कॉस्ट्यूम पहनकर ऊँ नम: शिवाय भजन पर प्रस्तुति दे रहा था। तभी वह गिर पड़ा। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

जानकारी के अनुसार, गरीब परिवार होने की वजह से योगेश ने अपनी जिम्मेवारी समझी और भरण-पोषण के लिए काम करने लगा। वह 10वीं तक पढ़ाई किया था। वह तीन बहनों का इकलौता भाई था। पिता मजदूरी का काम करते हैं। परिवार का कहना है कि जब हमें पता चला कि उसे हार्ट अटैक हुआ है तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। 

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

परिवार का कहना है कि डॉक्टरों ने हमें बताया कि इसको हार्ट अटैक आया है। योगेश गुप्ता की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। युवक के पड़ोसियों का कहना है कि योगेश जगराता में डांस वगैरह करता था। वह जगराता में गया था तो सूचना मिली कि उसे हार्ट अटैक आ गया है। जब हम लोग वहां पहुंचे तो वह बेहोश था। अस्पताल में ले जाने पर पता चला कि उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि योगेश घर में कमाने वाला अकेला था। इसलिए सरकार को पीड़ित परिवार की मदद करनी चाहिए। 

बता दें कि स्टेज पर हार्ट अटैक आने की पहले भी कई खबरें आ चुकी हैं। इसी साल अक्तूबर महीने में पूर्वी दिल्ली के शाहदरा के पास विश्वकर्मा नगर में एक रामलीला के मंचन के दौरान भगवान राम की भूमिका निभाते समय दिल का दौरा पड़ने से 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। एक घंटे बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान प्रॉपर्टी डीलर सुशील कौशिक के रूप में हुई।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement