Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. Article 370 को लेकर उमर अब्दुल्ला के सलाहकार नासिर असलम वानी ने किया यह दावा

Article 370 को लेकर उमर अब्दुल्ला के सलाहकार नासिर असलम वानी ने किया यह दावा

पीडीपी की ओर से हाल में आरोप लगाए गए कि नेशनल कॉन्फ्रेंस इस माह की शुरुआत में विधानसभा में पारित प्रस्ताव को लेकर गंभीर नहीं है। इस पर उमर अब्दुल्ला के सलाहकार वानी ने जवाब दिया है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Nov 20, 2024 19:10 IST, Updated : Nov 20, 2024 19:10 IST
nasir aslam wani and omar abdullah
Image Source : FILE PHOTO नासिर असलम वानी और उमर अब्दुल्ला

श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता नासिर असलम वानी ने बुधवार को दावा किया कि अगर पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने 2014 में तत्कालीन पूर्ण राज्य में सत्ता हासिल करने के लिए भाजपा से हाथ नहीं मिलाया होता तो जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए नहीं हटाए जाते। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के सलाहकार वानी ने कहा, ‘‘उन्होंने कभी भी लोगों के हित और उनकी प्रगति के बारे में नहीं सोचा। वे लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी को कुछ आत्मनिरीक्षण करना चाहिए।

PDP के आरोपों पर क्या बोले वानी?

पीडीपी की ओर से हाल में आरोप लगाए गए कि नेशनल कॉन्फ्रेंस इस माह की शुरुआत में विधानसभा में पारित प्रस्ताव को लेकर गंभीर नहीं है। इसको लेकर पूछे गए सवाल पर वानी ने कहा, ‘‘अगर उन्होंने (पीडीपी) 2014 में भाजपा का समर्थन नहीं किया होता, तो अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35ए नहीं हटाए जाते। हमें पिछले 10 सालों में हुई तबाही भी नहीं देखनी पड़ती।’’

'घोषणापत्र में जो वादा किया है, उसे पूरा करेंगे'

उन्होंने 2008 से 2016 के बीच घाटी में अशांति का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हमने अपने घोषणापत्र में जो वादा किया है, हम उसे पूरा करेंगे। वे (पीडीपी) राजनीतिक अराजकता में लिप्त हैं। उन्होंने हमेशा अराजकता का समर्थन किया है, चाहे वह 2008 हो या 2010। फिर 2016 में उन्होंने ऐसा ही किया।’’ वानी ने कहा कि पीडीपी ने कभी लोगों के विकास और उनकी प्रगति में योगदान देने के बारे में नहीं सोचा। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

महबूबा ने जम्मू-कश्मीर विस में विशेष दर्जा का मुद्दा उठाने के लिए अपने 3 विधायकों की प्रशंसा की

जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने की वित्त मंत्री सीतारमण से मुलाकात, इस मुद्दे पर हुई चर्चा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement