Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में भीषण सड़क हादसा, खाई में कार गिरने से 5 बच्चों समेत 8 की मौत

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में भीषण सड़क हादसा, खाई में कार गिरने से 5 बच्चों समेत 8 की मौत

भीषण सड़क हादसे के बाद कार में सवार सभी लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मरने वालों में 5 बच्चें, 2 महिलाएं और एक पुरुष पुलिसकर्मी शामिल हैं। हादसे का शिकार हुई कार जम्मू के किश्तवाड़ से आ रही थी।

Reported By : Manzoor Mir Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Jul 27, 2024 15:26 IST, Updated : Jul 27, 2024 15:58 IST
भीषड़ सड़क हादसा
Image Source : INDIA TV भीषड़ सड़क हादसा

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में भीषड़ सड़क हादसा हो गया। सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पांच बच्चे भी शामिल हैं। ये हादसा दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग के डक्सुम इलाके के पास हुआ है। जहां एक कार के खाई में गिर जाने से उसमें सवार सभी 8 लोगों की मौत हो गई। 

जम्मू के किश्तवाड़ से आ रही थी कार

पुलिस ने बताया कि JK03H9017 रजिस्ट्रेशन नंबर वाली सूमो गाड़ी जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़ से आ रही थी। डक्सुम के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में लुढ़क गई। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 5 बच्चे, दो महिलाएं और एक पुरुष पुलिसकर्मी शामिल हैं। 

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को बाहर निकाला है। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि हादसा किन कारणों से हुआ है? इसका पता लगाया जा रहा है। हादसे के बाद कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।  

अपने बच्चों संग कार में सवार था पुलिसकर्मी

इस हादसे की अधिक जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिसकर्मी इम्तियाज अहमद अपने पांच बच्चों और दो महिलाओं के साथ कार में सवार थे, तभी किश्तवाड़-अनंतनाग रोड पर अराशान स्थान पर उनका एक्सीडेंट हो गया। इसके बाद वाहन खाई में गिर गया। मृतक इम्तियाज किश्तवाड़ से अपने घर माडवा किश्तवाड़ आ रहा था, जहां वह पुलिस की ड्यूटी पर तैनात था। 

पिछले हफ्ते हुए सड़क हादसे में 3 की गई थी जान

बता दें कि इसके पहले सोमवार को मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिले के जोजिला दर्रे पर सड़क हादसा हो गया था। एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से बेंगलुरू के तीन पर्यटकों की मौत हो गई थी। इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement