अनंतनाग: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए आज वोटों की गिनती हो रही है। अनंतनाग विधानसभा सीट के नतीजे सामने आ गए हैं। इस सीट पर कांग्रेस को जीत मिली है। इस सीट पर कांग्रेस के पीरजाद मोहम्मद सैयद ने फतह हासिल की। उन्होंने 1686 वोटों के मार्जिन से जीत हासिल की। बता दें कि ये चुनाव तीन चरणों में हुआ था, जिसमें पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर, दूसरे चरण का चुनाव 25 सितंबर और तीसरे चरण का चुनाव एक अक्तूबर को हुआ था।
अनंतनाग का चुनावी इतिहास
इस सीट पर 1951 में नेशनल कॉन्फ्रेंस काबिज थी, वहीं इसके बाद इस सीट 1962 से लेकर वर्ष 1972 तक कांग्रेस का कब्जा रहा। आप नीचे लिस्ट के जरिए 1951 से लेकर 206 तक के विनर देख सकते हैं।
- 1951: मिर्ज़ा अफ़ज़ल बेग, नेशनल कॉन्फ्रेंस
- 1962: शमसुद्दीन, कांग्रेस
- 1967: शमसुद्दीन, कांग्रेस
- 1972: शमसुद्दीन, कांग्रेस
- 1974: मिर्ज़ा अफ़ज़ल बेग, नेशनल कॉन्फ्रेंस
- 1977: मिर्ज़ा अफ़ज़ल बेग, नेशनल कॉन्फ्रेंस
- 1983: मिर्ज़ा महबूब बेग, नेशनल कॉन्फ्रेंस
- 1987: मोहम्मद सईद शाह, स्वतंत्र
- 1996: सफ़दर अली बेग, नेशनल कॉन्फ्रेंस
- 2002: मिर्ज़ा महबूब बेग, नेशनल कॉन्फ्रेंस
- 2008: मुफ़्ती मोहम्मद सईद, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी
- 2014: मुफ़्ती मोहम्मद सईद, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी
- 2016: महबूबा मुफ़्ती, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी