Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. अनंतनाग सीट से इस बार कौन मारेगा बाजी? 2014 और 2016 के उपचुनाव में PDP से 'पिता-बेटी' ने दर्ज की थी जीत

अनंतनाग सीट से इस बार कौन मारेगा बाजी? 2014 और 2016 के उपचुनाव में PDP से 'पिता-बेटी' ने दर्ज की थी जीत

अनंतनाग विधानसभा सीट से इस बार पीडीपी ने मिर्जा महबूब को चुनावी मैदान में उतारा है। इस बार अनंतनाग सीट में त्रिकोणीय मुकाबला बना हुआ है। यहां पीडीपी, कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी लड़ाई मानी जा रही है।

Written By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Updated on: September 17, 2024 17:42 IST
मुफ्ती मोहम्मद सईद और महबूबा मुफ्ती- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO मुफ्ती मोहम्मद सईद और महबूबा मुफ्ती

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवार उतारने शुरू कर दिए हैं। जम्मू-कश्मीर की वीआईपी सीटों की बात करें तो अनंतनाग विधानसभा क्षेत्र उनमें से एक है। अनंतनाग में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला है। यहां इस बार कांग्रेस, पीडीपी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच कड़ी चुनावी लड़ाई देखी जा रही है। 2016 में इस सीट पर उपचुनाव भी हुआ था। तब पीडीपी की महबूबा मुफ्ती ने जीत दर्ज की थी।

पीडीपी से मिर्जा महबूब को मिला टिकट

इस बार अनंतनाग से कांग्रेस ने पीरजादा मोहम्मद सैयद को टिकट दिया है। जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (JKPDP) ने इस सीट से मिर्जा महबूब को उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने इस सीट से सैयद पीरजादा वजाहत हुसैन को टिकट दिया है।

JKAP ने हिलाल अहमद शाह को उतारा

इसके साथ ही कांग्रेस से अलग हुए गुलाम नबी आजाद की पार्टी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) ने मीर अल्तफ हुसैन को अपना उम्मीदवार बनाया है। जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी (JKAP) ने हिलाल अहमद शाह को अनंतनाग विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है। 

2014 और 2016 उपचुनाव में PDP की जीत

ऐसे मे देखना दिलचस्प होगा कि इस बार इस सीट से कौन सी पार्टी के उम्मीदवार जीत दर्ज करते हैं। 2014 और 2016 के उपचुनाव में इस सीट पर पीडीपी के उम्मीदवार पिता और बेटी यानी मुफ्ती मोहम्मद सईद और महबूबा मुफ्ती ने जीत दर्ज की थी।

हिलाल अहमद शाह को महबूबा मुफ्ती ने हराया

2016 में इस सीट पर उपचुनाव हुआ था। पीडीपी की महबूबा मुफ्ती ने यहां से जीत दर्ज की थी। कांग्रेस के उम्मीदवार हिलाल अहमद शाह को उन्होंने हराया था। पीडीपी की महबूबा मुफ्ती को 17,701 वोट मिले थे। कांग्रेस उम्मीदवार को सिर्फ 5,616 वोट मिले थे।

इस सीट से चुनाव जीतकर मोहम्मद सईद बने सीएम

साल 2014 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से पीडीपी के उम्मीदवार मुफ्ती मोहम्मद सईद चुनाव जीते थे। मोहम्मद सईद ने कांग्रेस के हिलाल अहमद शाह 33,200 वोटों से हराया था। अनंतनाग सीट से जीत दर्ज करने के बाद मुफ्ती मोहम्मद सईद जम्मू-कश्मीर के सीएम भी बने थे। उनके निधन के बाद ही इस सीट पर उपचुनाव हुआ था और उनकी बेटी महबूबा मुफ्ती ने जीत दर्ज की थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement