Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. जम्मू-कश्मीर में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल, 30 IPS समेत 75 अधिकारियों के हुए ट्रांसफर

जम्मू-कश्मीर में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल, 30 IPS समेत 75 अधिकारियों के हुए ट्रांसफर

जम्मू-कश्मीर में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। गृह विभाग के एक आदेश के मुताबिक केंद्र शासित राज्य में 30 IPS अधिकारियों समेत 75 अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published on: January 28, 2024 21:02 IST
Jammu and Kashmir- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE जम्मू-कश्मीर में एक साथ 75 अधिकारियों के तबादले

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 30 IPS (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारियों समेत 75 अधिकारियों का तबादला किया है। ट्रांसफर किए गए अधिकारियों में महानिदेशक रैंक का एक अधिकारी, तीन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी), नौ उप महानिरीक्षक (डीआईजी), 62 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) शामिल हैं। गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) आर के गोयल द्वारा शनिवार रात ये आदेश जारी किया गया है। 

इन जिलों में बनाए गए नए पुलिस प्रमुख 

गृह विभाग के आदेश के अनुसार, गांदरबल, कुपवाड़ा, पुलवामा, डोडा, रियासी, रामबन, पुंछ, किश्तवाड़ और सांबा में नए जिला पुलिस प्रमुख नियुक्त किए गए हैं। वहीं वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दीपक कुमार को जेल महानिदेशक के पद पर तैनात किया गया है, जबकि एडीजीपी एस जे एम गिलानी एडीजीपी रेलवे होंगे। एडीजीपी (कानून-व्यवस्था) विजय कुमार अगले आदेश तक अपनी मौजूदा जिम्मेदारी के साथ-साथ सशस्त्र पुलिस के प्रमुख और होम गार्ड एवं डीआरआरएफ के कमांडेट जनरल का भी कार्यभार संभालेंगे। 

बिहार में भी बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

वहीं इससे पहले बिहार में भी बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल हुआ था। बिहार सरकार ने शुक्रवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 22, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 79 और बिहार प्रशासनिक सेवा (बीएएस) के 45 अधिकारियों का तबादला कर दिया था। स्थानांतरित किए गए अधिकारियों में पांच जिलाधिकारी (डीएम) और 17 पुलिस अधीक्षक (एसपी) शामिल हैं। गृह विभाग की एक अधिसूचना के अनुसार, विभिन्न जिलों में तैनात 17 पुलिस अधीक्षकों सहित 79 आईपीएस अधिकारियों का भी शुक्रवार को तबादला कर दिया गया। इससे पहले राज्य सरकार ने 23 जनवरी को 29 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला किया था।

ये भी पढ़ें-

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement