
मध्य प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के निर्वाचन आयोगों ने एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए है। इसके तहत मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग (MPSEC) उत्तरी राज्य के आगामी शहरी निकाय चुनावों के लिए उपकरण और प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगा। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
ईवीएम और कर्मचारियों को ट्रेनिंग
अधिकारी ने कहा कि सिवनी जिले के पेंच राष्ट्रीय उद्यान में जारी राज्य निर्वाचन आयुक्तों के 31वें राष्ट्रीय सम्मेलन में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। उन्होंने कहा कि समझौते के अनुसार एमपीएसईसी, जम्मू-कश्मीर में आगामी शहरी निकाय चुनावों के लिए सात हजार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और अन्य उपकरण उपलब्ध कराएगा और मतदान कर्मचारियों को प्रशिक्षित करेगा।
कई जगहों पर बनाए जाएंगे पेपरलूस बूथ
अधिकारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में किए गए नवाचारों को जम्मू-कश्मीर में लागू करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इससे जम्मू-कश्मीर में चुनिंदा जगहों पर पेपरलेस बूथ की अवधारणा को अपनाने में मदद मिलेगी।
समझौता ज्ञापन पर किए गए हस्ताक्षर
एमपीएसईसी सचिव अभिषेक सिंह और जम्मू-कश्मीर राज्य निर्वाचन आयोग (JKSEC) के सचिव सुशील कुमार ने राज्य चुनाव आयुक्त मनोज श्रीवास्तव की मौजूदगी में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। अधिकारी ने बताया कि इस अवसर पर भाग लेने वाले राज्य निर्वाचन आयुक्तों ने मध्य प्रदेश के पेपरलेस बूथ के मॉडल का भी अवलोकन किया। (भाषा के इनपुट के साथ)