कश्मीर में 33 साल बाद फिर से खुला आर्य समाज ट्रस्ट का स्कूल, आतंक और अलगाव के कारण 1990 से था बंद
13 Sep 2023, 6:03 PMश्रीनगर के डाउनटाउन इलाके का आर्य समाज ट्रस्ट का स्कूल पूरे 33 साल के बाद अब फिर से खुल रहा है। इसे साल 1990 में आतंक और अलगाव के कारण बिगड़े हालात के बाद बंद कर दिया गया था।