श्रीनगर: नियंत्रण रेखा (LoC) के पार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित लॉन्च पैड पर लगभग 250 से 300 आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की फिराक में हैं। सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बल सतर्क हैं और सीमा पार से किसी भी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर देंगे। बीएसएफ के महानिरीक्षक अशोक यादव ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में कहा कि ‘‘खुफिया जानकारी मिली है कि 250-300 आतंकवादी लॉन्च पैड पर घुसपैठ का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन हम और सेना सभी संवेदनशील स्थानों पर कड़ी नजर रख रही है और हम सतर्क हैं।’’
घुसपैठ की हर कोशिश होगी नाकाम
महानिरीक्षक अशोक यादव ने आगे कहा कि बीएसएफ और सेना के बहादुर जवान सीमावर्ती इलाकों में सतर्क हैं और घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम कर देंगे। यादव ने कहा कि ‘‘हम घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम करने को लेकर आश्वस्त हैं।’’ बीएसएफ महानिरीक्षक ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में सुरक्षा बलों और कश्मीर के लोगों के बीच जुड़ाव बढ़ा है। उन्होंने कहा कि ‘‘अगर लोग हमारा सहयोग करें तो हम विकासात्मक गतिविधियों को बेहतर तरीके से आगे बढ़ा सकते हैं।’’
सर्दियों में बढ़ जाती है घुसपैठ की घटनाएं
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सर्दियों के समय में घुसपैठ की घटनाएं बढ़ जाती हैं। सर्दियों के दिनों में ही सीमा पार से आतंकवादी घुसपैठ की अधिक कोशिश करते हैं। आगे उन्होंने कहा कि फिलहाल हम सीमा पर हर तरफ से मुस्तैद हैं और किसी भी मोर्चे पर हमारी सेना मजबूत स्थिति में तैनात हैं। इसके लिए स्पेशल सर्विलांस उपकरणों की भी सहायता ली जा रही है। उन्होंने कहा कि हम गारंटी के साथ कह सकते हैं कि किसी भी तरह की घुसपैठ होगी तो हम उसे नाकाम कर देंगे।
(इनपुट: भाषा)
यह भी पढ़ें-
श्रीनगर में कड़ाके की ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड, जल सप्लाई करने वाले पाइप में जम गया पानी
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी सांसदों को लिखा खत, 13 दिसंबर की घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण