Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. सीमा पार से घुसपैठ की फिराक में हैं 300 आतंकी, BSF को मिले चौंकाने वाले इनपुट

सीमा पार से घुसपैठ की फिराक में हैं 300 आतंकी, BSF को मिले चौंकाने वाले इनपुट

देश के उत्तरी हिस्से में सर्दियों की शुरुआत हो गई है। सर्दियों के दिनों में जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में आतंकवादी घुसपैठ की घटनाएं बढ़ जाती हैं। बीएफएफ के अधिकारी ने बताया है कि करीबी 250-300 आतंकवादी घुसपैठ की फिराक में हैं।

Edited By: Amar Deep
Published : Dec 16, 2023 20:59 IST, Updated : Dec 16, 2023 20:59 IST
सीमा पार से घुसपैठ की फिराक में हैं 300 आतंकी।
Image Source : AP/REPRESENTATIVE सीमा पार से घुसपैठ की फिराक में हैं 300 आतंकी।

श्रीनगर:  नियंत्रण रेखा (LoC) के पार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित लॉन्च पैड पर लगभग 250 से 300 आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की फिराक में हैं। सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बल सतर्क हैं और सीमा पार से किसी भी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर देंगे। बीएसएफ के महानिरीक्षक अशोक यादव ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में कहा कि ‘‘खुफिया जानकारी मिली है कि 250-300 आतंकवादी लॉन्च पैड पर घुसपैठ का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन हम और सेना सभी संवेदनशील स्थानों पर कड़ी नजर रख रही है और हम सतर्क हैं।’’

घुसपैठ की हर कोशिश होगी नाकाम

महानिरीक्षक अशोक यादव ने आगे कहा कि बीएसएफ और सेना के बहादुर जवान सीमावर्ती इलाकों में सतर्क हैं और घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम कर देंगे। यादव ने कहा कि ‘‘हम घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम करने को लेकर आश्वस्त हैं।’’ बीएसएफ महानिरीक्षक ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में सुरक्षा बलों और कश्मीर के लोगों के बीच जुड़ाव बढ़ा है। उन्होंने कहा कि ‘‘अगर लोग हमारा सहयोग करें तो हम विकासात्मक गतिविधियों को बेहतर तरीके से आगे बढ़ा सकते हैं।’’ 

सर्दियों में बढ़ जाती है घुसपैठ की घटनाएं

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सर्दियों के समय में घुसपैठ की घटनाएं बढ़ जाती हैं। सर्दियों के दिनों में ही सीमा पार से आतंकवादी घुसपैठ की अधिक कोशिश करते हैं। आगे उन्होंने कहा कि फिलहाल हम सीमा पर हर तरफ से मुस्तैद हैं और किसी भी मोर्चे पर हमारी सेना मजबूत स्थिति में तैनात हैं। इसके लिए स्पेशल सर्विलांस उपकरणों की भी सहायता ली जा रही है। उन्होंने कहा कि हम गारंटी के साथ कह सकते हैं कि किसी भी तरह की घुसपैठ होगी तो हम उसे नाकाम कर देंगे।  

(इनपुट: भाषा)

यह भी पढ़ें-

श्रीनगर में कड़ाके की ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड, जल सप्लाई करने वाले पाइप में जम गया पानी

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी सांसदों को लिखा खत, 13 दिसंबर की घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement