'जम्मू-कश्मीर में आखिरी सांस ले रहा आतंकवाद', जानें डोडा में PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें
14 Sep 2024, 2:27 PMजम्मू-कश्मीर के डोडा में पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया। यहां पर उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार का चुनाव तीन खानदानों और नौजवानों के बीच है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद आखिरी सांस ले रहा है।