Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. VIDEO: विधानसभा में गर्मजोशी के साथ मिले सीएम योगी और अखिलेश, कंधे पर रखा हाथ

VIDEO: विधानसभा में गर्मजोशी के साथ मिले सीएम योगी और अखिलेश, कंधे पर रखा हाथ

इस वीडियो के सामने आने के बाद ये साफ हो गया है कि विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान हुईं तल्ख टिप्पणियों और बयानबाजियों का दौर गुजर चुका है और नेता विधानसभा में एक-दूसरे से मुस्कुराते हुए मिल रहे हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 28, 2022 12:28 IST
yogi adityanath meets leader of opposition Akhilesh Yadav
Image Source : ANI yogi adityanath meets leader of opposition Akhilesh Yadav

Highlights

  • सीएम योगी और अखिलेश विधानसभा में गर्मजोशी के साथ मिले
  • सीएम योगी ने अखिलेश से हाथ मिलाया
  • सीएम योगी ने अखिलेश के कंधे पर रखा हाथ

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव की आज विधानसभा में हुई मुलाकात चर्चा में है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसका वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि सीएम योगी पहले अखिलेश से हाथ मिलाते हैं और फिर उनके कंधे पर हाथ रखते हैं।  

इस वीडियो के सामने आने के बाद ये साफ हो गया है कि विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान हुईं तल्ख टिप्पणियों और बयानबाजियों का दौर गुजर चुका है और नेता विधानसभा में एक-दूसरे से मुस्कुराते हुए मिल रहे हैं। 

बता दें कि सोमवार को विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह किया जा रहा है। इस दौरान सबसे पहले सीएम योगी ने शपथ ली और उसके बाद जैसे ही वह नीचे उतरे तो उनकी मुलाकात अखिलेश यादव से हुई। 

सीएम योगी ने अखिलेश के साथ गर्मजोशी से हाथ मिलाया। इसके बाद अखिलेश ने सभी विधायकों का अभिवादन किया और डिप्टी सीएम केशव मौर्य से हाथ मिलाकर उनका अभिवादन किया।

बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यूपी के 22वें सीएम के रूप में शपथ ली थी। इस दौरान पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा और 12 बीजेपी शासित राज्यों के सीएम मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह में केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली थी। 

बीते 35 सालों में योगी आदित्यनाथ पहले ऐसे सीएम हैं, जिन्होंने यूपी में दोबारा सत्ता हासिल की है। हालही में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी गठबंधन ने 403 सीटों में से 273 सीटें हासिल की है। इसमें बीजेपी को 255 सीटें, निषाद पार्टी और अपना दल को 18 सीटें मिली हैं। 

 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement