यूपी में आज योगी कैबिनेट की पहली ऑफिशियल बैठक में ये फैसला लिया गया है कि कोरोना काल से शुरू की गई फ्री राशन योजना को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया जाएगा। गौरतलब है कि इस बात के पहले ही संकेत मिल चुके थे कि इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं और चुनावी वादों से जुड़े ऐलान किए जा सकते हैं।
इस कैबिनेट मीटिंग से पहले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा था कि गरीबों के कल्याण पर जोर रहेगा और संकल्प पत्र के वादों को पूरा किया जाएगा। इसके अलावा डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने भी कहा था कि संकल्प पत्र के वादे पूरे किए जाएंगे और गरीब कल्याण रथ चलेगा।
बता दें कि शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह के बाद सीएम योगी ने सभी मंत्रियों के साथ एक औपचारिक मीटिंग की थी। उसमें मंत्रियों का परिचय कराया गया था और अगले पांच साल के एजेंडे पर भी चर्चा हुई थी।
शुक्रवार को नवगठित मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ पहली बैठक के दौरान सीएम योगी ने कहा था कि मंत्रियों को जनता और प्रदेश की सेवा करने का एक पुनीत अवसर मिला है। ऐसे में हमें जनता की खुशहाली के लिए निरंतर प्रयासरत रहना होगा।
योगी ने कहा था कि सभी मंत्री सादगी और शुचिता का उदाहरण पेश करें और उनके सार्वजनिक जीवन से जुड़े दायित्वों एवं कार्यों में परिवार का कोई हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए। इसके अलावा मंत्री अपने निजी स्टाफ पर भी विशेष ध्यान दें और उनकी गतिविधियों पर नजर रखें।
इस दौरान योगी ने अपने मंत्रियों को ये सीख भी दी कि फाइलों का निस्तारण समय से किया जाए और जनता के साथ हमेशा संवाद को बनाए रखें। जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए नियमित जन-सुनवाई की जाए।