Highlights
- UP School Reopen: यूपी के सभी स्कूल 14 फरवरी से खुलेंगे
- प्रमुख सचिव गृह ने आदेश जारी कर दिया है
UP School Reopening News: उत्तर प्रदेश में 14 फरवरी यानी सोमवार से सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खोल दिए जाएंगे। प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है। प्रदेश में नर्सरी एवं कक्षा एक से लेकर सभी शैक्षणिक संस्थाओं को खोलने की तैयारियां भी शुरू कर दी गयी है। यूपी में अब 14 फरवरी से नर्सरी से लेकर 12वीं क्लास तक सभी कक्षाएं पूर्व की तरह संचालित की जाएंगी। बता दें कि, इससे पहले सात फरवरी से नौवीं से 12वीं तक की कक्षाओं के स्कूल खोल दिए गए थे।। इन कक्षाओं के स्कूलों को पूरी क्षमता के साथ खोला गया है। हालांकि, स्कूलों के लिए कोरोना गाइड लाइंस का पालन करने की शर्त लागू रहेगी।
राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक, सोमवार (14 फरवरी) से उत्तर प्रदेश के नर्सरी क्लास से सभी स्कूल (UP School Reopen) खोल दिए जाएंगे। वहीं, आदेश में प्रदेश के जिम को भी खोलने का फैसला लिया गया है। रेस्टोरेंट, थिएटर, होटल भी पूरी क्षमता से खुलेंगे। इनमें भी कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करना अनिवार्य होगा। स्क्रीनिंग करनी होगी एवं मास्क जरूरी होगा। शैक्षणिक संस्थाओं के साथ ही सभी सरकारी व प्राइवेट दफ्तर भी पूरी उपस्थिति के साथ काम कर सकेंगे। हालांकि, स्विमिंग पूल, वॉटर पार्क्स बंद रहेंगे।
इन नियमों का करना होगा पालन
- आदेश के मुताबिक स्कूलों के लिए कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना करना अनिवार्य है।
- इसी के साथ स्क्रीनिंग करनी होगी और मास्क लगाना जरूरी होगा।
- सैनिटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग का भी विशेष ध्यान देना होगा
- स्कूल में उचित साफ-सफाई और स्वच्छ माहौल बनाना।
- बच्चों को उचित दूरी से बैठाना यानी बैठाने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना।
- स्टाफ रूम, ऑफिस एरिया, असेंबली हॉल और अन्य कॉमन एरिया में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना।
- स्कूलों में फेस कवर/मास्क पहनना अनिवार्य।