Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. 60 पुलिस फोर्स के बीच दूल्हा चढ़ा घोड़ी, आजादी के बाद पहली बार गांव में हुआ अनोखा विवाह

60 पुलिस फोर्स के बीच दूल्हा चढ़ा घोड़ी, आजादी के बाद पहली बार गांव में हुआ अनोखा विवाह

बेटी रवीना की बारात बदायूं जनपद से आ रही है और मैं चाहता हूं कि बारात गांव में घोड़े-बाजे के साथ प्रवेश करे। इसके लिए पिता ने एसपी से गुहार लगाई थी। जिसके बाद एसपी ने 60 पुलिसकर्मियों को गांव भेज दिया था।

Edited By: Ravi Prashant @iamraviprashant
Published on: November 26, 2022 21:06 IST
दलित दूल्हा चढ़ा घोड़ी- India TV Hindi
Image Source : FACEBOOK दलित दूल्हा चढ़ा घोड़ी

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के लोहावई गांव में एक ऐसी शादी हुई है, जिससे लेकर पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। हर कोई इस शादी के बारे में बात कर रहा है। शादी में लगभग 60 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल हुए थे। गांव वाले दावा कर रहे हैं कि ऐसी शादी पहले हमारे यहां पर नहीं हुई थी। जानकारी के मुताबिक, लोहावई गांव में पहली बार दलित दूल्हा घोड़ी चढ़कर अपने दुल्हन को लाने के लिए गया था। 

घोड़ी चढ़ने के लिए सोच नहीं सकता

ये सुनकर तोड़ी हैरानी हुई होगी। ऐसे समय में भी किसी को शादी में घोड़ी पर चढ़ने के लिए इतना सोचना पड़ रहा है। दूल्हन के पिता ने आरोप लगाया था कि गांव के ही सवर्ण जाति के लोग शादी में बेटा या बेटी को घोड़ी नहीं चढ़ने नहीं देते हैं। इससे लेकर लोहावई गांव के राजू एसपी के सामने गुहार लगाया था। इसके लिए पिता ने एसपी के समक्ष जाकर अपनी परेशानी को बताया था। वहीं राजू वाल्मिकी ने एक फरियाद भी लिखा। उन्होंने अपने फरियाद में बताया कि गांव में जब किसी दलित परिवार की शादी होती है तो कोई भी घोड़ी पर चढ़ने के लिए कोशिश नहीं करता है। उन्होंने आगे लिखा कि उसकी बेटी रवीना की बारात बदायूं जनपद से आ रही है और मैं चाहता हूं कि बारात गांव में घोड़े-बाजे के साथ प्रवेश करे।  

एसपी कहा धन्यवाद 
जानकारी के मुताबिक, लोहावई गांव एक सवर्ण बाहुल्य वाला इलाका है। पिता का आरोप था कि ऊंची जाति के लोग कभी दलित परिवार की शादी को धूमधाम से होने नहीं देते हैं। इसके बाद क्या होना था। पिता की गुहार एसपी चक्रेश मिश्र ने सुन ली फिर शादी में पुलिसकर्मी को भेज दिया। वहीं गांव में चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी। इस शादी के बाद दलित परिवार ने एसपी को धन्यवाद कहा है।   

 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement