Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Uttar Pradesh: मस्जिद से फैला रहे थे बच्चा चोरी की अफवाह, 6 गिरफ्तार

Uttar Pradesh: मस्जिद से फैला रहे थे बच्चा चोरी की अफवाह, 6 गिरफ्तार

Uttar Pradesh: संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) चक्रेश मिश्रा ने बताया, "जिले में बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कैला देवी थाने और हजरत नगर गढ़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।"

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Sep 14, 2022 13:16 IST, Updated : Sep 14, 2022 13:16 IST
Representational Image
Image Source : PTI Representational Image

Highlights

  • दो अलग-अलग घटनाओं के सिलसिले में 6 लोग गिरफ्तार
  • स्थानीय मस्जिद से की घोषणा
  • गढ़ी क्षेत्र के सतेंद्र और अनस ने लोगों में फैलाई अफवाह

Uttar Pradesh: यूपी में असमाजिक तत्वों की तरफ से लगातार सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर बच्चा चोरी की अफवाहें फैलाई जा रही हैं। इसको लेकर यूपी के कई जिलों में परिजनों के अंदर अपने बच्चों को लेकर डर का माहौल बना हुआ है। यूपी में पुलिस ने बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने की दो अलग-अलग घटनाओं के सिलसिले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) चक्रेश मिश्रा ने बताया, "जिले में बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कैला देवी थाने और हजरत नगर गढ़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।"

स्थानीय मस्जिद से की घोषणा

कैला देवी थाने में दर्ज FIR के अनुसार, कुछ लोग कुछ दिन पहले स्थानीय मस्जिद के अंदर घुसे और वहां से घोषणा की कि इलाके में एक बच्चा चोर सक्रिय है। यह सुन कर लोग डर गए । पुलिस ने प्राथमिकी के आधार पर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके नाम अरमान, वसीम, असलम, कौसर और शकरूद्दीन हैं। 

गढ़ी क्षेत्र के सतेंद्र और अनस ने लोगों में फैलाई अफवाह

दूसरी FIR के मुताबिक, गढ़ी क्षेत्र के सतेंद्र और अनस ने लोगों को बताया कि एक बच्चा चोर बच्चों को चुराने के लिए निकला है। FIR के आधार पर पुलिस ने सतेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है और अनस की तलाश की जा रही है।

गिरफ्तारी मंगलवार रात को की गई थी

एसपी ने बताया "गिरफ्तारी मंगलवार रात को की गई थी। किसी भी अफवाह को फैलने से रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं जिससे कानून और व्यवस्था खराब न होने पाए। हमने सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहों पर नजर रखने के लिए अपने आईटी सेल को भी सतर्क कर रखा है।'' 

इससे पहले वाराणसी में फैली थी ऐसी अफवाह

ऐसी अफवाह फैलाने की घटना पर यूपी पुलिस डीजीपी ने नाराजगी जताते हुए सभी जिले के पुलिस अफसरों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में वाराणसी में बच्चा चोरी कर किडनी निकालने की अफवाह से जुड़ा वीडियो वायरल करने वालों को स्थानीय पुलिस ने सबक सिखाया था।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल था

बता दें कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया जा रहा था। यह वीडियो वाराणसी ग्रामीण इलाके के बीरापट्टी गांव का बताया जा रहा था। वीडियो में अफवाह फैलाई जा रही थी कुछ साधु बच्चा चोरी कर किडनी निकालते पकड़े गए। दरअसल, यह वीडियो एक सितंबर 2022 का है। यह थाना बड़ागांव क्षेत्र के ग्राम इंद्रवार का वीडियो है जिसमें घूमकर भिक्षा मांगने वाले साधुओं पर ग्रामीणों ने शक किया। 

इसके बाद पुलिस ने साधुओं को थाने ले जाकर पूछताछ की और सभी के नाम, पते इत्यादि को वेरिफाई किया। जांच में पुलिस को कोई गड़बड़ी नहीं मिली। इसके बाद वाराणसी ग्रामीण पुलिस ने इस वीडियो का खंडन करते हुए इसे वायरल करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement