Highlights
- मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा के नाम करोड़ों की संपत्ति
- करीब 2.25 करोड़ रुपये कीमत की प्रॉपर्टी की गई कुर्क
- फिलहाल बांदा जेल में बंद है बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला प्रशासन ने जेल में बंद बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा अंसारी के नाम करोड़ों की संपत्ति कुर्क की है। मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा के नाम करीब 2.25 करोड़ रुपये मूल्य की प्रॉपर्टी है जिसे कुर्क किया गया है। मुख्तार फिलहाल बांदा जेल में बंद है। अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने बताया कि भारी पुलिस बल के साथ उस क्षेत्र के एसडीएम ने गोराबाजार क्षेत्र, राजदेपुर और फूलनपुर में तीन घरों को कुर्क किया। इन संपत्तियों को आपराधिक गतिविधियों से कमाए गए पैसे से खरीदा गया था।” उन्होंने कहा कि अंसारी और उसके गिरोह के सदस्यों के खिलाफ भविष्य में भी कार्रवाई जारी रहेगी।
मुख्तार अंसारी के करीबी की भी संपत्ति हुई कुर्क
बता दें कि पिछले हफ्ते ही मऊ जिला प्रशासन ने जेल में बंद बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के एक करीबी की शहर में 83 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क करने के आदेश जारी किए हैं। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि उन्होंने अंसारी के करीबी माने जाने वाले आनंद यादव की सदर तहसील स्थित मौजा परदहा स्थित 226.8 वर्ग मीटर जमीन की कुर्की के आदेश दिए हैं। जिला प्रशासन के अनुसार यादव ने यह जमीन अपराध से कमाए पैसे से खरीद कर अपनी पत्नी मीरा देवी के नाम की थी और उसका बाजार मूल्य लगभग 83 लाख रुपए है। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत अवैध तरीके से अर्जित किए गए धन से खरीदी अथवा बनाई गई चल/अचल संपत्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।
पत्नी अफशा और बेटे अब्बास अंसारी को तलाश रही पुलिस
गौरतलब है कि बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा और विधायक बेटे अब्बास की अलग-अलग मामलों में गिरफ्तारी के लिये मऊ जिले की पुलिस ने पिछले हफ्ते गाजीपुर में कई ठिकानों पर दबिश दी, मगर उन्हें दोनों में से कोई भी नहीं मिला। पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) धनंजय मिश्रा ने बताया कि मऊ पुलिस ने गाजीपुर जिले के यूसुफपुर, मोहम्मदाबाद और गाजीपुर शहर में अब्बास और अफशा के आवासों और रिश्तेदारों के यहां दबिश दी, हालांकि वे दोनों कहीं नहीं मिले।