Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Uttar Pradesh News: बलिया कलेक्‍ट्रेट परिसर में नमाज पढ़ने पर लगी रोक, हिंदूवादी संगठनों ने किया था विरोध

Uttar Pradesh News: बलिया कलेक्‍ट्रेट परिसर में नमाज पढ़ने पर लगी रोक, हिंदूवादी संगठनों ने किया था विरोध

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में जिला प्रशासन ने कुछ हिन्‍दूवादी संगठनों की आपत्ति पर कलेक्ट्रेट परिसर में नमाज अदा करने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : Sep 23, 2022 19:42 IST, Updated : Sep 23, 2022 19:42 IST
Offering Namaz prohibited in Ballia Collectorate premises
Image Source : PTI FILE PHOTO Offering Namaz prohibited in Ballia Collectorate premises

Highlights

  • उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का है मामला
  • कलेक्ट्रेट परिसर में नमाज अदा करने पर रोक
  • कुछ हिन्‍दूवादी संगठनों ने जताई थी आपत्ति

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में जिला प्रशासन ने कुछ हिन्‍दूवादी संगठनों की आपत्ति पर कलेक्ट्रेट परिसर में नमाज अदा करने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार ने शुक्रवार को बताया कि जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ता भवन के पास सरकारी जमीन पर कलेक्ट्रेट में कार्यरत कर्मचारी और वकील नमाज अदा करते थे। उन्होंने बताया कि हिंदूवादी संगठनों की तरफ से एक सप्ताह पहले ट्वीट कर सरकारी भूमि पर सार्वजनिक रूप से नमाज अदा करने को लेकर शिकायत की गयी थी। 

नमाज अदा करने वालों की संख्या तकरीबन 300

मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार ने बताया कि पहले नमाज पढ़ने वालों की संख्या लगभग 25 होती थी, लेकिन पिछले कुछ समय से पास के मुहल्‍ले के लोगों के भी इसी स्‍थान पर नमाज अदा करने की वजह से यह संख्या तकरीबन 300 हो गई थी। कलेक्‍ट्रेट कर्मियों के अलावा अन्‍य लोगों की भीड़ एकत्रित होने पर भी आपत्ति जताई गई थी। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने नमाज अदा करने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है और अब जिला प्रशासन की लिखित अनुमति के बाद ही इस स्थान पर नमाज अदा की जाएगी। गौरतलब है कि उत्‍तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2019 में एक आदेश जारी कर सार्वजनिक स्‍थलों पर नमाज पढ़ने पर पाबंदी लगायी थी। 

सड़क पर नमाज पढ़ने वालों को पुलिस के हवाले किया
वहीं करीब 10 पहले विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने शाहजहांपुर में सड़क पर नमाज पढ़ने के आरोप में पश्चिम बंगाल के लोगों के एक समूह को पुलिस के हवाले कर दिया था। यह घटना पिछले रविवार की शाम की है, लेकिन मामला तब उजागर हुआ जब इससे संबंधित एक वीडियो दो दिन बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पश्चिम बंगाल के लोगों का यह समूह अजमेर शरीफ जा रहा था। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, ‘‘लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर तिलहर थाना क्षेत्र के कपसेड़ा गांव में कुछ लोगों द्वारा सड़क पर नमाज अदा किये जाने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से 18 लोगों को थाने ले आयी और बाद में उन सभी ने माफीनामा लिखकर दिया, जिसके बाद उन्हें निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया।’’ 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement