![Mother refuses to talk on phone, daughter commits suicide by hanging in kanpur](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
Highlights
- फोन पर बात करने से मना करने पर लड़की ने की खुदकुशी
- घटना उत्तर प्रदेश के कानपुर में गंगापुर कॉलोनी इलाके की है
- मां को लड़की की लाश उसके कमरे में लटकी हुई मिली
Uttar Pradesh News: कानपुर के गंगापुर कॉलोनी इलाके में एक 16 वर्षीय लड़की ने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि लड़की को उसकी मां ने लगातार फोन पर बात करने पर डांटा था। जिससे दुखी होकर लड़की ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। लड़की की लाश उसके कमरे में लटकी हुई मिली। SHO योगेश कुमार सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मां को कमरे में मिली बेटी की फंदे से लटकती हुई लाश
न्यूआजाद नगर चौकी क्षेत्र के गंगापुर कॉलोनी निवासी भोला भारती की 16 वर्षीय बेटी दीक्षा हाईस्कूल की छात्रा थी और वह अधिकांश समय फोन पर किसी न किसी से बात किया करती थी। इस पर परिजनों ने कई बार उसे मना किया लेकिन उसकी आदत में सुधार नहीं हुआ। लगातार फोन पर बात करने पर मां ने शनिवार को बेटी को जमकर डांट लगा दी। इससे क्षुब्ध होकर वह अपने कमरे गई और फांसी के फंदे पर झूल गई। शक होने पर मां ने खिड़की से देखा तो फांसी के फंदे पर बेटी को झूलता देखकर चिल्लाकर परिजनों को बुलाया और दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुए। छात्रा को फांसी के फंदे से उतारकर परिवार के लोग कांशीराम अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान छात्रा को मृत घोषित कर दिया।