Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Uttar Pradesh News: जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन योजना के लिए बढ़ी आवेदन तिथि, महज 477 प्लॉट, आवेदकों की संख्या अब तक 73 हजार के पार

Uttar Pradesh News: जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन योजना के लिए बढ़ी आवेदन तिथि, महज 477 प्लॉट, आवेदकों की संख्या अब तक 73 हजार के पार

Uttar Pradesh News: यमुना अथॉरिटी जेवर एयरपोर्ट के पास रेजिडेंशियल प्लाट (Residential Plot) का आवंटन करने जा रही है. प्लाट के लिए आनलाइन आवेदन करने समेत प्लाट की बोली भी ऑनलाइन लगेगी। सबसे ऊंची बोली बोलने वाले आवेदक को प्लाट का आवंटन किया जाएगा।

Written By: Mukund Kumar Jha @@iammukundkumar
Published : Oct 06, 2022 20:45 IST, Updated : Dec 22, 2023 17:58 IST
Yamuna Authority
Yamuna Authority

Highlights

  • 477 प्लॉट की योजना के लिए आवेदन तिथि बढ़ाया गया
  • प्लॉट के लिए 73382 लोगों ने आवेदन किया है
  • 50523 लोगों ने आवेदन की फीस जमा कर दी है

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के जेवर एयरपोर्ट के आसपास की जितनी भी योजनाएं हैं, वो इस समय सबसे ज्यादा हाथ के हाथ बिकने वाली और लोगों की पसंदीदा योजनाएं बन चुकी हैं। यमुना अथॉरिटी द्वारा पिछले महीने निकाली गई 477 प्लॉट की योजना के लिए आवेदन तिथि को बढ़ा दिया गया है। पहले यह आवेदन तिथि 7 अक्टूबर की थी, लेकिन अब यमुना प्राधिकरण ने आवेदन करने की तिथि को बढ़ाकर 14 अक्टूबर तक कर दिया है। यमुना अथॉरिटी से मिली जानकारी के मुताबिक यमुना प्राधिकरण ने 470 प्लॉट की स्कीम निकाली है जिसके लिए अभी तक 73382 लोगों ने आवेदन किया है। इनमें से अब तक 50523 लोगों ने आवेदन की फीस जमा कर दी है। यानी कि अब तक 22859 लोगों ने आवेदन की फीस नहीं जमा की है।

अथॉरिटी ने योजना के तहत इन साइज के प्लॉट निकाले हैं

इस स्कीम में 60 मीटर से लेकर 2000 वर्ग मीटर तक के 477 प्लॉट 9 अलग-अलग आकार में उपलब्ध है। यमुना सिटी के 5 सेक्टर में यह आवंटन किए जाएंगे। 60 मीटर के 16, 90 मीटर के 19, 120 मीटर के 262, 162 मीटर के 40, 200 मीटर के 67, 300 मीटर के 56, 500 मीटर के 5, 1000 मीटर के 8 और 2000 मीटर के 4 प्लॉट अथॉरिटी ने इस योजना के तहत निकाले हैं।

18510 रुपए प्रति वर्ग मीटर है प्लॉट की कीमत

यमुना अथॉरिटी के सीईओ डॉ अरुण वीर सिंह ने बताया कि भूखंडों के आवंटन 18510 रुपए प्रति वर्ग मीटर निर्धारित की गई है। आवेदकों को भूखंड की कुल कीमत का 10 प्रतिशत बतौर पंजीकरण शुल्क चुकाना होगा। अनुसूचित जाति और जनजाति से ताल्लुक रखने वाले आवेदकों को केवल 5 प्रतिशत पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा। सफल आवेदकों को बाकी 90 प्रतिशत पैसे का भुगतान आवंटन पत्र जारी होने के 60 दिन के भीतर करना होगा। आवेदन के साथ यमुना अथॉरिटी की वेबसाइट पर जाकर पैसा जमा कर सकते हैं। आवेदन के समय कुल कीमत का 10 प्रतिशत पैसा जमा करना अनिवार्य होगा।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement