Highlights
- नौकरी नहीं मिल रही थी तो जला दिया तिरंगा
- पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
- आरोपी नरेंद्र सैनी को शिवगढ़ से गिरफ्तार किया गया
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली पुलिस ने तिरंगा जलाने और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी नरेंद्र सैनी (27) को शिवगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। उस पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के आरोप में आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
नौकरी ना मिलने पर ऐसा किया
महराजगंज के अंचल अधिकारी राम किशोर सिंह ने कहा कि शुरूआती पूछताछ से पता चला है कि नौकरी न मिलने और पढ़ाई में भी बेहतर प्रदर्शन न कर पाने के कारण युवक निराश था। करीब तीन महीने पहले उसका अपने माता-पिता से भी झगड़ा हुआ था जिसके बाद वह घर छोड़कर अपने नाना-नानी के पास रहने लगा।उन्होंने कहा, आरोपी या उसके परिवार के किसी सदस्य का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। वह किसी भी राजनीतिक संगठन की विचारधारा का समर्थक नहीं है।
नाना नानी के घर से किया गया गिरफ्तार
16 सितंबर की तड़के आरोपी ने तिरंगा जलाने का आपत्तिजनक वीडियो अपलोड किया। एसएचओ राकेश चंद्र ने कहा, एक टीम बनाई गई, जो पहले आरोपी के घर पहुंची और पाया कि वह अपने दादा-दादी के घर पर है। बाद में शनिवार शाम उसे शिवगढ़ क्षेत्र के जगदीशपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया गया।
सोशल मीडिया पर लोगों उठाई गिरफ्तारी की मांग
जैसे ही नरेंद्र द्वारा तिरंगा जलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया लोगों ने इस पर विरोध जताना शुरू कर दिया। कई लोगों ने कमेंट कर के कहा कि इसको गिरफ्तार किया जाना चाहिए। कुछ लोगों ने पुलिस को भी टैग करके इस युवक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी। लोगों का कहना था कि आप कितना भी सरकार या सिस्टम से परेशान क्यों ना हों, इसका मतलब ये कतई नहीं होता कि आप अपने देश के राष्ट्रीय ध्वज का इस तरह से अपमान करें। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर अब वीधिक कार्रवाई होगी।