Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Uttar Pradesh: योगी सरकार के सर्वे के विरोध में देवबंद में आज बड़ा सम्मेलन, 250 से ज्यादा संचालक लेंगे हिस्सा

Uttar Pradesh: योगी सरकार के सर्वे के विरोध में देवबंद में आज बड़ा सम्मेलन, 250 से ज्यादा संचालक लेंगे हिस्सा

Uttar Pradesh: सम्मेलन का आयोजन प्रसिद्ध मस्जिद रशीदिया में किया जाएगा। शनिवार शाम से प्रमुख उलमा देवबंद पहुंचना शुरू हो गए हैं।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: September 18, 2022 7:43 IST
Representational Image- India TV Hindi
Image Source : PTI Representational Image

Highlights

  • मस्जिद रशीदिया में किया जा रहा सम्मेलन
  • 'सरकार विशेष समुदाय को निशाना बना रही'
  • गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का हो रहा सर्वे

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कराया जा रहा है। इस सर्वे का मदरसा संचालक विरोध कर रहे हैं। इसी को लेकर आज यानी 18 सितंबर को दारुल उलूम देवबंद में यूपी के मदरसों का सम्मेलन होगा जिसमें सरकारी सर्वे को लेकर लाइन ऑफ एक्शन का मसौदा तैयार किया जाएगा। इसके लिए मैनेजमेंट की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

10 सितंबर से हो रहा गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे

एक तरफ जहां मदरसा संचालक सर्वे में टीमों का भरपूर सहयोग कर रहे हैं वहीं, वह दारुल उलूम के फैसले का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि योगी सरकार के आदेश पर 10 सितंबर से गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे चल रहा है। इसको लेकर उलमा राज्य सरकार की नीयत को लेकर सवाल खड़े कर चुका हैं। 

लाइन ऑफ एक्शन किया जाएगा तैयार

उलमा ने सीधे तौर पर कहा था कि सरकार विशेष समुदाय को निशाना बना रही है, जबकि इसके विरोध में इस्लामी तालीम के प्रमुख केंद्र दारुल उलूम में 18 सितंबर को यूपी के मदरसों का सम्मेलन बुलाया गया है। जिसमें विचार विमर्श करने के बाद सर्वे को लेकर लाइन ऑफ एक्शन तैयार किया जाएगा। इस सम्मेलन में दारुल उलूम से संबद्ध 250 से ज्यादा मदरसा संचालक भाग लेंगे। राज्य के सभी मदरसा संचालकों की नजरें सम्मेलन और उसके बाद दारुल उलूम के रुख पर टिकी हैं।

मस्जिद रशीदिया में किया जा रहा सम्मेलन

उधर, दारुल उलूम में होने वाले सम्मेलन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सम्मेलन का आयोजन प्रसिद्ध मस्जिद रशीदिया में किया जाएगा। शनिवार शाम से प्रमुख उलमा देवबंद पहुंचना शुरू हो गए हैं। 

मीडिया को सम्मेलन से दूर रखा जाएगा 

बता दें कि सरकारी सर्वे के विरोध में होने वाले यूपी के मदरसों के सम्मेलन से मीडिया को दूर रखा जाएगा। बताया गया कि मीडिया को अंदर जाने नहीं दिया जाएगा, लेकिन मीडिया वालों को जानकारी देने के लिए मीडिया सेल बनाया जाएगा। जहां से उन्हें सम्मेलन से जुड़ी जानकारियां दी जाएंगी।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement