Highlights
- एक अज्ञात वाहन और बाइक की टक्कर होने से एक व्यक्ति की मौत
- गुडूर गांव का रहने वाला था मृतक
- स्थानीय पुलिस को दी गई हादसे की सूचना
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बता दें कि ये दुर्घटना अमेठी में रायबरेली- प्रतापगढ राजमार्ग पर मुकुटनाथ ताला के पास हुई है। यहां एक अज्ञात वाहन और बाइक की टक्कर होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान बाइक सवार 45 वर्षीय जगदीश कश्यप के रूप में की गई है, जो जिले के गुडूर गांव का रहने वाला था।
घटनास्थल पर मौत
गुडूर गांव के अवधेश मिश्रा ने बताया कि जगदीश गुरुवार को अपने गांव आ रहा था, तभी रास्ते में मुकुटनाथ ताला के पास अज्ञात वाहन और उसकी बाइक के बीच टक्कर हो गई, जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गयी। राजमार्ग से गुजर रहे पुलिस अधीक्षक अमेठी इलामारन ने संबंधित स्थानीय पुलिस को हादसे की सूचना दी और जगदीश को जिला अस्पताल, गौरीगंज पहुंचाया गया। जिला अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया कि जगदीश को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।
इससे पहले हुआ था हादसा
बीते दिन सुलतानपुर जिले में बुधवार यानी 14 सितंबर को सुबह अयोध्या-प्रयागराज NH-330 पर कूरेभार बाजार में तेज रफ्तार से आ रहा एक ट्रक टायर फट जाने के बाद अनियंत्रित हो कर एक अन्य ट्रक से टकराया और फिर सड़क के किनारे चाय की एक दुकान जा घुसा, जिससे दो स्थानीय लोगों और ट्रक चालक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। राहत एवं बचाव कार्य के लिए क्रेन और जेसीबी की मदद ली गई।
टायर फटने से हुआ अनियंत्रित
कूरेभार के थानाध्यक्ष लक्ष्मीकांत मिश्र ने बताया कि कूरेभार बाजार में पवन नामक व्यक्ति की चाय की दुकान है। रोज की तरह बुधवार को सुबह भी उसने 5 बजे के आसपास दुकान खोला। तभी अयोध्या की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक का टायर फट गया और वह अनियंत्रित हो कर दूसरे ट्रक से टकराने के बाद सीधे पवन की दुकान में जा घुसा। मिश्र के अनुसार, हादसे में दुकान पर मौजूद राजेश अग्रहरी (38), निवासी कस्बा कूरेभार, राजन तिवारी (58), निवासी चमुरखा कूरेभार और राकेश कसौधन (35), निवासी कस्बा कूरेभार की मौके पर ही मौत हो गई है।