Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Uttar Pradesh: यूपी में गडकरी ने दी 8000 करोड़ की सौगात, बोले- 2024 से पहले होंगी अमेरिका जैसी सड़कें

Uttar Pradesh: यूपी में गडकरी ने दी 8000 करोड़ की सौगात, बोले- 2024 से पहले होंगी अमेरिका जैसी सड़कें

Uttar Pradesh: मैंने योगी जी से वादा किया था कि 2024 तक यूपी की सड़कें अमेरिका जैसी होंगी। समृद्धि सड़कों से ही आती है। लेकिन इसके लिए पूर्ण सहयोग की जरूरत होगी। हमें खर्चे को कम करते हुए क्वालिटी पर ध्यान देना होगा

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Oct 09, 2022 9:25 IST, Updated : Oct 09, 2022 9:27 IST
Union Minister Nitin Gadkari
Image Source : PTI Union Minister Nitin Gadkari

Highlights

  • 'सड़कों से ही आती है समृद्धि'
  • 2024 तक यूपी की सड़कें अमेरिका जैसी होंगी
  • खर्चे को कम करते हुए क्वालिटी पर ध्यान देना होगा

Uttar Pradesh: केंद्रीय परिवहन एवं हाईवे मंत्री नितिन गडकरी यूपी पहुंचे। यहां उन्होंने शनिवार को 81वें इंडियन रोड कांग्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 से पहले उत्तर प्रदेश की सड़कें अमेरिका जैसी होंगी। साथ ही उन्होंने यूपी के लिए 8 हजार करोड़ की सड़क प्रोजेक्ट की घोषणा भी की।

'सड़कों से ही आती है समृद्धि'

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि ‘ मैं अमेरिकन प्रेजिडेंट जॉन केनेडी की उस बात को हमेशा याद करता हूं जब उन्होंने कहा था कि अमेरिका की सड़कें इसलिए नहीं अच्छी हैं क्योंकि अमेरिका धनी है। बल्कि अच्छी सड़कों की वजह से ही अमेरिका धनी है। मैंने योगी जी से वादा किया था कि 2024 तक यूपी की सड़कें अमेरिका जैसी होंगी। समृद्धि सड़कों से ही आती है। लेकिन इसके लिए पूर्ण सहयोग की जरूरत होगी। हमें खर्चे को कम करते हुए क्वालिटी पर ध्यान देना होगा।”

8 हजार करोड़ की सड़क परियोजनाओं की घोषणा

नितिन गडकरी ने कहा कि ‘मैंने वादा किया था कि 2024 अंत तक उत्तर प्रदेश को 5 लाख करोड़ की सड़क परियोजनाओं की सौगात दूंगा। आज मैं उसमे से 8 हजार करोड़ की सड़क परियोजनाओं की घोषणा करता हूं। इसमें शाहाबाद-हरदोई बाईपास, शाहजहांपुर-शाहाबाद बाईपास, मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा-काशीपुर बाईपास, गाजीपुर-बलिया बाईपास के अलावा 13 अन्य बाईपास को सरकार की तरफ से मंजूरी दी गई है, जिसकी कीमत 8,000 करोड़ है। अच्छी सड़कों को बनाने के लिए सरकार के पास पैसों की कमी नहीं है।’

CM योगी से भी की मुलाकात

इंडियन रोड कांग्रेस में शिरकत करने के बाद नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की। इस दौरान राज्य में चल रहे नेशनल हाईवे के निर्माण पर विस्तार से चर्चा की। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement