Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Corona Updates: कोविड टीके की 30 करोड़ से ज्यादा खुराक देने वाला पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश

Corona Updates: कोविड टीके की 30 करोड़ से ज्यादा खुराक देने वाला पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश देश में कोरोना टीके की 30 करोड़ से अधिक खुराक देने वाला पहला राज्य बन गया है। ताजा आंकड़ों के अनुसार राज्य में अबतक करीब 30,02,23,000 वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 31, 2022 21:06 IST
Uttar Pradesh becomes the first state to give more than 30 crores covid vaccine
Image Source : FILE PHOTO Uttar Pradesh becomes the first state to give more than 30 crores covid vaccine

Highlights

  • उत्तर प्रदेश में कोरोना टीकाकरण आंकड़ा 30 करोड़ के पार
  • इस आंकड़े को छूने वाला उत्तर प्रदेश बना देश का पहला राज्य
  • एक सरकारी बयान में कोरोना डोज के जारी किए नंबर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश देश में कोरोना टीके की 30 करोड़ से अधिक खुराक देने वाला पहला राज्य बन गया है। ताजा आंकड़ों के अनुसार राज्य में अबतक करीब 30,02,23,000 वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी हैं। इसी के साथ प्रदेश में अब तक 24 लाख 26 हजार से अधिक बूस्टर डोज भी दी जा चुकी हैं। एक सरकारी बयान में दावा किया गया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण पूर्ण रूप से नियंत्रित है। 

सरकारी बयान के मुताबिक प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के हर नागरिक को टीका लग चुका है, जिनमें 83 प्रतिशत से अधिक लोग वयस्क टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं जबकि 15-17 आयु वर्ग के लगभग 93 प्रतिशत किशोरों को भी वैक्सीन की कम से कम एक खुराक लग चुकी है। बयान में कहा गया कि उत्तर प्रदेश में 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों में से 8.78 लाख बच्चों को वैक्सीन का सुरक्षा कवच मिल चुका है। 

सरकारी आंकड़े की मानें तो बीते 24 घंटों में 1.39 लाख नमूनों की कोरोना जांच की गई जिनमें से मात्र 62 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि 44 मरीज इस अवधि में ठीक हुए। आधिकारिक बयान में कहा गया कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सभी जिलों में एकीकृत कमान केंद्र संचालित रखने के निर्देश जारी किए हैं। बताते चलें कि देश में घटते कोरोना ग्राफ को देखते हुए अब दिल्ली और महाराष्ट्र जैसी तमाम राज्य सरकारें भी अपने-अपने सूबों में कोरोना पाबंदियों में या तो ढील बढ़ाती जा रहीं हैं या लगभग खत्म करने की ओर बढ़ चली हैं।  

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement