Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Uttar Pradesh: अपना दल कमेरावादी का 23 अगस्त को धरना-प्रदर्शन, सोनेलाल पटेल की मौत की CBI जांच की मांग

Uttar Pradesh: अपना दल कमेरावादी का 23 अगस्त को धरना-प्रदर्शन, सोनेलाल पटेल की मौत की CBI जांच की मांग

Uttar Pradesh: अपना दल कमेरावादी ने 'अपना दल' के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की मौत की CBI से जांच कराने और पार्टी अध्यक्ष कृष्णा पटेल की सुरक्षा की मांग को लेकर 23 अगस्त को धरना देने का फैसला लिया है।

Edited By: Akash Mishra
Published : Aug 07, 2022 20:56 IST, Updated : Aug 07, 2022 20:56 IST
Krishna Patel
Image Source : FILE PHOTO Krishna Patel

Highlights

  • डॉ. सोनेलाल पटेल की निधन के 13 साल बाद की CBI से जांच की मांग
  • 23 अगस्त को यूपी के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना देगा Apna Dal(K)
  • 22 सितंबर को वाराणसी में होगा अपना दल कमेरावादी का राष्‍ट्रीय अधिवेशन

Uttar Pradesh: अपना दल के संस्थापक डॉक्टर सोनेलाल पटेल(Sone Lal Patel) के निधन के करीब 13 वर्ष बाद अपना दल कमेरावादी (Apna Dal Kamerawadi) ने उनकी मौत की केंद्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो (CBI) से जांच कराने की मांग की। इसके साथ ही दल ने पार्टी अध्यक्ष कृष्णा पटेल की सुरक्षा की मांग को लेकर 23 अगस्त को उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना देने का निर्णय लिया है। अपना दल कमेरावादी द्वारा रविवार को जारी बयान के अनुसार रविवार को अपना दल कमेरावादी के प्रांतीय पदाधिकारियों, मंडल व जिला अध्यक्षों की यहां दारुलशफा में हुई बैठक में यह तय किया गया। 

तमाम छोटे-बड़े दलों को एक साथ लाने की कोशिश

पार्टी ने तय किया कि 22 सितंबर को वाराणसी में अपना दल कमेरावादी का राष्‍ट्रीय अधिवेशन किया जाएगा और नगर निकाय चुनाव में पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में दावेदारों को उतारेगी। नए सिरे से संगठन निर्माण के लिए पार्टी सदस्यता अभियान भी शुरू करेगी। फिलहाल अपना दल कमेरावादी का समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन है। बैठक को संबोधित करते हुए कृष्णा पटेल ने कहा कि '' हम आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव चुनाव के लिए जनहित में मजबूत विपक्षी एकता चाहते हैं। इसके लिए तमाम छोटे-बड़े दलों को एक साथ लाने का प्रयास किया जा रहा है। हम मोर्चा बनाकर अप्रत्याशित रूप से सफलता हासिल करेंगे।’’ 

1995 में डॉ. सोनेलाल पटेल ने की थी अपना दल की स्थापना

उल्लेखनीय है कि अपना दल की स्थापना नवंबर 1995 में डॉक्टर सोनेलाल पटेल ने की थी और वर्ष 2009 में एक हादसे में उनका निधन हो गया। अपना दल कमेरावादी का आरोप है कि डॉक्टर पटेल की साजिश के तहत हत्या की गई थी। डॉक्टर पटेल की हत्‍या के बाद उनकी पार्टी की कमान उनकी पत्‍नी कृष्णा पटेल ने संभाली और 2014 में भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन से लोकसभा चुनाव लड़ा। बाद में कृष्णा पटेल की बेटी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल से विवाद होने के बाद अपना दल दो हिस्सों में बंट गया। अपना दल (सोनेलाल) का नेतृत्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल करती हैं, जिनके दल को उत्तर प्रदेश में राज्‍य स्‍तरीय दल की हाल ही में निर्वाचन आयोग ने मान्यता दी है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement