Highlights
- घटना उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की है
- मामले की कोई तहरीर नहीं मिली है: पुलिस
- 'पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ'
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नगरा थाना इलाके में शनिवार की सुबह 13 साल की एक बच्ची बेहोशी की हालत में गंभीर रूप से घायल मिली। परिजनों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (CO) शिव नारायण वैस ने शनिवार को बताया कि नगरा थाना क्षेत्र के ताड़ी बड़ागांव - रूपवार - सिकरहटा मार्ग पर शनिवार की सुबह 13 वर्षीय किशोरी गंभीर रूप से घायल अवस्था में बेहोश मिली है।
जिला अस्पताल से वाराणसी किया रेफर
पुलिस अधिकारी ने बताया कि किशोरी को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर स्थिति के कारण चिकित्सकों ने उसे वाराणसी भेज दिया जहां उसे भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि किशोरी के हाथ की नस कटी हुई है। उन्होंने बताया कि किशोरी शुक्रवार की शाम अपने गांव में एक सहेली के साथ मेला देखने गई थी और गायब हो गई। किशोरी के दादा ने किशोरी के साथ बलात्कार की आशंका जताई है।
तहरीर व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
CO ने बताया कि किशोरी के साथ उसके पिता वाराणसी गए हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मध्य प्रदेश: बच्ची को अगवा कर किया दुष्कर्म
मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में स्कूल से लौटने के दौरान आठ वर्षीय बच्ची को अगवा कर उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने इस मामले में 34 वर्षीय आरोपी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया। सेंधवा पुलिस थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि पीड़ित बच्ची के परिजन ने थाने आकर शिकायत की कि उनकी आठ साल की बच्ची बुधवार को स्कूल पढ़ने गई थी, जिसे रवि शिंदे नाम का व्यक्ति उठाकर ले गया है। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता देखते हुए तत्काल अलग-अलग चार टीम बनाकर बच्ची की तलाश के लिए रवाना किया गया।
उपनिरीक्षक रोहित पाटीदार के नेतृत्व वाली टीम ने बच्ची को तलाशने में कामयाबी हासिल की और उसे थाने लाया गया। यादव ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।