Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. UP Rains: यूपी में भारी बारिश से आई बाढ़ ने मचाई तबाही, NDRF, SDRF और PAC की 47 टीमें तैनात

UP Rains: यूपी में भारी बारिश से आई बाढ़ ने मचाई तबाही, NDRF, SDRF और PAC की 47 टीमें तैनात

UP Rains: राज्य सरकार ने लगभग 964 राहत आश्रयों की भी स्थापना की है। यह पहले ही लगभग 1,936 नावों और 677 चिकित्सा टीमों को तैनात कर चुका है, जबकि 1524 बाढ़ चौकियां और 702 पशु राहत शिविर भी स्थापित किए गए हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Sep 01, 2022 12:13 IST, Updated : Sep 01, 2022 12:13 IST
Representational Image
Image Source : PTI Representational Image

Highlights

  • 18 जिलों में जारी है बाढ़ राहत अभियान
  • 1,936 बोट और 677 मेडिकल टीमों को तैनात
  • प्रभावित लोगों को पहुचांई जा रही मदद

UP Rains: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने  NDRF, SDRF और PAC की 47 टीमों को चौबीसों घंटे काम करने और बाढ़ और भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यो में देरी न हो यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। एक प्रवक्ता ने कहा कि सरकार राज्य के 18 जिलों में फैले 1,111 बाढ़ प्रभावित गांवों में फंसे लोगों को राहत सामग्री भेज रही है।

18 जिलों में जारी है बाढ़ राहत अभियान

राज्य सरकार जिन 18 जिलों में सघन बाढ़ राहत अभियान चला रही है उनमें आगरा, औरैया, इटावा, हमीरपुर, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बलिया, बांदा, कासगंज, कौशांबी, भदोही, चंदौली, गाजीपुर और सीतापुर शामिल हैं।

1,936 बोट और 677 मेडिकल टीमों को तैनात

राज्य सरकार ने लगभग 964 राहत आश्रयों की भी स्थापना की है। यह पहले ही लगभग 1,936 नावों और 677 चिकित्सा टीमों को तैनात कर चुका है, जबकि 1524 बाढ़ चौकियां और 702 पशु राहत शिविर भी स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा, तलाशी अभियान चलाने के लिए 108 मोटरबोट और 50 वाहनों को सेवा में लगाया गया है।

राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद ने कहा, "हम बाढ़ की स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। पर्याप्त उपाय किए गए हैं और हमने सुनिश्चित किया है कि पीने के पानी, सूखे भोजन के पैकेट और दवाओं, कपड़े, बर्तन और बिस्तर की पर्याप्त आपूर्ति हो।"

प्रभावित लोगों को पहुचांई जा रही मदद

उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से अब तक प्रभावित लोगों को 14,166 से अधिक सूखे राशन किट और 1,36,255 लंच पैकेट बांटे जा चुके हैं। राज्य सरकार ने प्रभावित क्षेत्रों में लगभग 58,497 ओआरएस पैकेट और क्लोरीन की 1,87,280 से अधिक गोलियां भी वितरित की हैं। NDRF और SDRF की टीमों ने बाढ़ प्रभावित इलाकों से 21,153 लोगों को निकालकर राहत शिविरों में पहुंचाया है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement