Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. CM योगी ने की श्रीराम जन्मभूमि कारिडोर की समीक्षा, दिए ये निर्देश

CM योगी ने की श्रीराम जन्मभूमि कारिडोर की समीक्षा, दिए ये निर्देश

UP News: योगी ने कहा कि सहादतगंज नया घाट मार्ग से सुग्रीव किला होते हुए श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तक जाने वाले 'जन्मभूमि पथ' के कार्य को मार्च तक पूरा करें।

Edited By: Malaika Imam
Published : Aug 24, 2022 22:57 IST, Updated : Aug 24, 2022 22:57 IST
UP CM Yogi adityanath
Image Source : FILE PHOTO UP CM Yogi adityanath

Highlights

  • अयोध्या में चल रहे धमार्थ कार्यों की समीक्षा बैठक की
  • अयोध्या के विकास कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
  • अयोध्या में बन रही चार पार्किंग के कार्यों की भी समीक्षा

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अयोध्या जिले में चल रहे धमार्थ कार्यों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम की तर्ज पर बन रहे श्रीराम जन्मभूमि कारिडोर की भी समीक्षा की और अधिकारियों को अयोध्या के विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने पीडब्ल्यूडी (PWD) के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्रेनेज के कार्य में तेजी लाएं और बिजली के तारों को यथाशीघ्र अंडरग्राउंड करें। 

'भूमि अधिग्रहण और पुनर्वास के कार्य जल्द हो'

उन्होंने लता मंगेशकर चौक के कार्य में तेजी लाने और अयोध्या को सोलर सिटी बनाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी ने सरकारी आवास पर बैठक में कहा कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए विकास कार्यों में तेजी लाएं। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तक जाने वाले तीनों मार्गों के भूमि अधिग्रहण और पुनर्वास के कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें।

 'जन्मभूमि पथ के कार्य को मार्च तक पूरा करें'

योगी ने कहा कि सहादतगंज नया घाट मार्ग से सुग्रीव किला होते हुए श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तक जाने वाले 'जन्मभूमि पथ' के कार्य को मार्च तक पूरा करें। ऐसे ही उन्होंने फैजाबाद-अयोध्या मुख्य मार्ग से हुनमान गढ़ी होते हुए जन्मभूमि तक जाने वाले 'भक्ति पथ' को अक्टूबर तक और सहादतगंज से नयाघाट जाने वाले 'राम पथ' तक के कार्यों को दिसंबर 2023 तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

UP News Yogi Adityanath with Dy CM Keshav Prasad Maurya (L) and General Secretary of Shri Ram Janmab

Image Source : PTI
UP News Yogi Adityanath with Dy CM Keshav Prasad Maurya (L) and General Secretary of Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Champat Ra (R)

मुख्यमंत्री अयोध्या में बन रही चार पार्किंग के कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पार्किंग किसी भी शहर की मूलभूत आवश्यकताओं में से एक है। देश और विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को वाहन पार्किंग में कोई समस्या न हो, इसलिए टेढी बाजार पूर्वी दिशा, टेढी बाजार पश्चिमी दिशा, कौशलेश कुंज और अमानीगंज पार्किंग के कार्यों को समय से पूरा करें।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement