Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ के OSD की सड़क हादसे में मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल

UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ के OSD की सड़क हादसे में मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल

UP News: यह हादसा गुरुवार रात करीब 1 बजे बस्ती जिले के खजौली चौकी के करीब हुआ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मोतीलाल सिंह के सड़क दुर्घटना में निधन पर शोक संवेदना जताई है।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Aug 26, 2022 10:37 IST, Updated : Aug 26, 2022 11:04 IST
Yogi Adityanath's OSD - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Yogi Adityanath's OSD

Highlights

  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताई शोक संवेदना
  • गोरखनाथ मंदिर कैंप कार्यालय के प्रभारी थे मोतीलाल सिंह
  • चालक के नींद में होने की वजह से गाड़ी गड्ढे में गिर गई

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखनाथ मंदिर स्थित कैंप कार्यालय प्रभारी मोतीलाल सिंह की गुरुवार देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। इस सड़क दुर्घटना में उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। उन्हें बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती किया गया है। यह हादसा गुरुवार रात करीब 1 बजे बस्ती जिले के खजौली चौकी के करीब हुआ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मोतीलाल सिंह के सड़क दुर्घटना में निधन पर शोक संवेदना जताई है। दोनों लोग स्कॉर्पियो से गोरखपुर से लखनऊ जा रहे थे। बताया जा रहा है कि चालक के नींद में होने की वजह से गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई, जिसमें पति पत्नी दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में आए लोग

मोतीलाल सिंह सीएम कैंप कार्यालय और जनता दर्शन से लेकर मंदिर में आने वाली समस्याओं व शिकायतों के निवारण में कॉर्डिनेटर की भूमिका निभाते थे। उनके निधन की खबर मिलते ही मंदिर में सुबह से ही बड़ी संख्या में लोगों का आना शुरू हो गया। सीएम आदित्यनाथ ने भी घटना के संबंध में हर पल की जानकारी ली है। 

गोरखनाथ मंदिर कैंप कार्यालय के प्रभारी थे मोतीलाल सिंह

मोतीलाल सिंह आजमगढ़ के रहने वाले थे। वे नगर निगम में अपर आयुक्त के तौर पर तैनात रहे। इस दौरान वे गोरखनाथ मंदिर व सीएम योगी के साथ जुड़े। उनके कुशल कार्य को देखते हुए उनके रिटायरमेंट के बाद वर्ष 2017 में उन्हें गोरखनाथ मंदिर कैंप कार्यालय का प्रभारी बना दिया गया था। बाद में उन्हें ओएसडी का पदनाम भी दिया गया।वर्तमान में वह यूनिवर्सिटी चौराहे के पास सरकारी आवास में रहते थे।

मीरगंज थाना क्षेत्र में भी हाल ही में हुआ था सड़क हादसा

इससे पहले दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय मार्ग पर मीरगंज थाना क्षेत्र में हाल ही में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना पिछले सप्ताह हुई थी। इसमें मीरगंज ओवर ब्रिज सेएक कार नीचे 30 फुट खाई में जा गिरी, जिसमें पानी भरा था। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि घायल तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।’ लखीमपुर खीरी जिले के मोहम्मदी गांव के निवासी पांच दोस्त कार से दिल्ली जा रहे थे। इसी दौरान, मीरगंज ओवरब्रिज पर कार असंतुलित होकर नीचे 30 फुट खाई में जा गिरी, जिससे सभी लोग कार में फंस गए।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement