Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. UP News: यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया, कही ये बात

UP News: यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया, कही ये बात

UP News: उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी का पालन करने के लिए आज मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दिया। इस दौरान भूपेंद्र ने सीएम योगी और पीएम मोदी को धन्यवाद दिया और अपने पहले और दूसरे कार्यकाल के लिए भी आभार जताया।

Written By: Rituraj Tripathi @rocksiddhartha7
Published : Aug 30, 2022 11:25 IST, Updated : Aug 30, 2022 11:32 IST
Bhupendra Chaudhary
Image Source : @BHUPENDRAUPBJP Bhupendra Chaudhary

Highlights

  • भूपेंद्र चौधरी ने योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया
  • भूपेंद्र ने सीएम योगी और पीएम मोदी को धन्यवाद दिया
  • कहा- प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी का पालन करने के लिए दिया इस्तीफा

UP News: यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी का पालन करने के लिए आज मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दिया। इस दौरान भूपेंद्र ने सीएम योगी और पीएम मोदी को धन्यवाद दिया और अपने पहले और दूसरे कार्यकाल के लिए भी आभार जताया।

बता दें कि भूपेंद्र सिंह चौधरी योगी सरकार में पंचायती राज मंत्री के रूप में सेवाएं दे रहे थे। वह बीजेपी की राज्य इकाई के अध्‍यक्ष नियुक्‍त होने के बाद सोमवार को ही नई दिल्ली से लखनऊ पहुंचे थे। चारबाग रेलवे स्टेशन पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया था। 

25 अगस्त को मिली थी नई जिम्मेदारी

भाजपा के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने 25 अगस्त को चौधरी को पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई का अध्‍यक्ष नियुक्त किया था। भाजपा के एक पदाधिकारी ने बताया कि चौधरी सोमवार दोपहर शताब्‍दी एक्‍सप्रेस से चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे तो उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री, विधायक और सांसदों समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। पदाधिकारी के मुताबिक, चौधरी चारबाग स्टेशन से निकलकर एक सुसज्जित रथ पर सवार हुए और पार्टी के प्रदेश कार्यालय की तरफ बढ़े।

रथ पर सवार हुए प्रदेश अध्‍यक्ष

रथ पर चौधरी के साथ उत्तर प्रदेश के दोनों उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक तथा पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष व जल शक्ति मंत्री स्‍वतंत्र देव सिंह भी सवार थे। सड़क पर उमड़ी भीड़ का अभिवादन करते हुए यह काफिला आगे बढ़ा। पदाधिकारी के अनुसार, चौधरी के साथ केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा समेत कई मंत्री, सांसद और विधायक भी शताब्दी एक्सप्रेस के जरिए दिल्ली से लखनऊ आए। पदाधिकारी ने बताया कि नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत और अभिनंदन के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरी राजधानी को भगवामय कर दिया। 

चारबाग रेलवे स्टेशन से अटल चौक तक सजाया गया था

पूरे शहर में पार्टी के होर्डिंग, बैनर और झंडे लगाए गए थे। उत्तर प्रदेश भाजपा के सह-मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे ने बताया कि नई दिल्ली से लखनऊ पहुंचने के दौरान रास्ते में पड़ने वाले रेलवे स्टेशनों पर भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्‍यक्ष का अभिनंदन किया। भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुब्रत पाठक ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के रूप में चौधरी के राजधानी लखनऊ में प्रथम आगमन के मद्देनजर चारबाग रेलवे स्टेशन से अटल चौक तक के यात्रा मार्ग को तोरण द्वार व पताकाओं से सुसज्जित किया गया है। भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में चौधरी का स्वागत करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी शामिल होंगे। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement