UP News: बिहार में नीतीश कुमार के पाला बदलने का असर यूपी की सियासत पर भी पड़ रहा है। यूं लगता है जैसे अब समाजवादी पार्टी की भी उम्मीदें नीतीश कुमार पर टिक गई हैं। नीतीश कुमार बीजेपी से गठबंधन तोड़ने के बाद सभी विपक्षी दलों के एकजुट होने की बात कह रहे हैं। अब समाजवादी ने लखनऊ स्थित अपने दफ्तर के बाहर जो पोस्टर लगाया है उसका आशय यही है कि यूपी और बिहार को जोड़ दिया जाए तो अगले चुनाव में केंद्र से मोदी सरकार की छुट्टी हो जाएगी। पोस्टर में नीतीश और अखिलेश की तस्वीर के ऊपर लिखा है-यूपी+बिहार = गयी मोदी सरकार।
यह पोस्टर समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह की तरफ से लगाया गया है। इस पोस्टर से यह साफ तौर पर जाहिर हो रहा है कि कि समाजवादी पार्टी ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है। नीतीश कुमार ने पिछले दिनों दिल्ली का दौरा किया था और विपक्षी दलों के कई नेताओं से मुकालाक की थी। इस दौरान उन्होंने 6 सितंबर को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती समाजवादी पार्टी के संयोजक मुलायम सिंह यादव और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी।