Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. UP News: छात्र स्कूल में मोबाइल ले गया, जहां उसे प्रिंसिपल ने माता-पिता के सामने डांटा, जिसके बाद उसने घर आकर कर ली आत्महत्या

UP News: छात्र स्कूल में मोबाइल ले गया, जहां उसे प्रिंसिपल ने माता-पिता के सामने डांटा, जिसके बाद उसने घर आकर कर ली आत्महत्या

UP News: घटना को लेकर मृतक मयंक के पिता संतोष कुमार यादव ने आरोप लगाया कि, कक्षा 9वीं में पढ़ रहा उनका बेटा 27 जुलाई को गलती से स्कूल में मोबाइल लेकर चला गया था। इसके बाद असिस्टेंट प्रिंसिपल ने उन्हें कॉल कर ऑफिस में बुलाया और फटकार लगाई।

Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Aug 02, 2022 8:50 IST, Updated : Aug 02, 2022 8:54 IST
Student committed suicide
Image Source : INDIA TV Student committed suicide

Highlights

  • उत्तर प्रदेश के वाराणसी की है घटना
  • 9 वीं क्लास का छात्र था मृतक
  • गलती से ले गया था स्कूल में मोबाइल- बहन

UP News: मोबाइल आधुनिकता का एक प्रमाण है। लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि यह मोबाइल किसी की जान ले सकता है? वो भी सिर्फ इसलिए कि एक छात्र इसे अपने साथ स्कूल ले जाए। नहीं न, लेकिन ऐसा हुआ है। वाराणसी में एक छात्र स्कूल में मोबाइल ले गया और उसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि छात्र ने आत्महत्या कर ली। 

मामला उत्तर प्रदेश के वाराणसी का है। वाराणसी के सीर गोवर्धनपुरा का मयंक नामक छात्र क्लास 9 का विद्यार्थी था। एक दिन वह गलती से अपने साथ मोबाइल ले गया। लाइब्रेरियन ने उसे मोबाइल के साथ देख लिया। जिसके बाद लाइब्रेरियन उसे प्रिंसिपल के पास ले गए। जहां प्रिंसिपल ने उसे डांटा और एक सप्ताह तक स्कूल न आने का फरमान सुना दिया। इस बीच छात्र दोबारा गलती नहीं करने के वादे के साथ रोता-गिड़गिड़ाता रहा, मगर प्रिसिंपल टस से मस नहीं हुई। उल्टे उसके मां - बाप के सामने उसकी जमकर बेइज्जती करने लगीं। जिसके बाद छात्र ने घर आकर फांसी का फंदा बनाया और आत्महत्या कर ली।

छात्र को माता-पिता के आगे किया प्रताड़ित

पूरी घटना को लेकर मृतक मयंक के पिता संतोष कुमार यादव ने आरोप लगाया कि, कक्षा 9वीं में पढ़ रहा उनका बेटा 27 जुलाई को गलती से स्कूल में मोबाइल लेकर चला गया था। इसके बाद असिस्टेंट प्रिंसिपल ने उन्हें कॉल कर ऑफिस में बुलाया और फटकार लगाई। इसके बाद बच्चे को आगे से मोबाइल नहीं देने की हिदायत देकर पत्नी को भेजने की बात कही। मृतक के पिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि, जब उनकी पत्नी स्कूल गई तो अरोपी प्राचार्या ने मयंक को मां के सामने प्रताड़ित किया। मां के सामने ही मयंक खूब रोया। उसने कई बार सहायक प्राचार्या से माफी भी मांगी। मगर उन्होंने उसकी एक ना सुनी और मयंक के एक सप्ताह तक स्कूल नहीं आने का फरमान जारी कर दिया। इससे आहत होकर मयंक ने घर पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। 

गलती से ले गया था मोबाइल - बहन 

मृतक की बहन तनीषा ने बताया कि, वह कभी भी स्कूल में मोबाइल नहीं ले जाता था। लेकिन 27 जुलाई को स्कूल जाने की जल्दी में गलती से उसकी जेब में मोबाइल रह गया। तनीषा ने बताया कि, लंच ब्रेक के दौरान वह मेरे पास आया और कहा कि, दीदी गलती से मैं मोबाइल ले आया हूं, इसे आप रख लो। तनिषा ने कहा कि, मेरे बैग की क्लास में जांच होगी, इसलिए तुम इसे अपने पास बंद करके रख लो। इस बीच स्कूल की लाइब्रेरी में कोई विवाद हो गया। मयंक ने वहां मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इस दौरान लाइब्रेरियन ने उसे पकड़ लिया व दो तमाचे जड़ सहायक प्राचार्या के पास ले गया। जिसके बाद पूरी घटना हुई और मयंक ने घर आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement