Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. UP News : यूपी ब्यूरोक्रेसी में हलचल, 16 सीनियर IAS अफसरों के तबादले, अमित मोहन प्रसाद स्वास्थ्य विभाग से हटाए गए, देखें पूरी लिस्ट

UP News : यूपी ब्यूरोक्रेसी में हलचल, 16 सीनियर IAS अफसरों के तबादले, अमित मोहन प्रसाद स्वास्थ्य विभाग से हटाए गए, देखें पूरी लिस्ट

UP News :अमित मोहन प्रसाद को स्वास्थ्य विभाग से हटाकर सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्योग, खादी और ग्रामोद्योग विभाग में अपर मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। नवनीत कुमार सहगल से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ले लिया गया है।

Reported By: Vishal Pratap Singh @vishalpsing
Updated on: September 01, 2022 12:02 IST
Representational Image- India TV Hindi
Image Source : PTI Representational Image

Highlights

  • संजय प्रसाद की जिम्मेदारियों में कटौती
  • नवनीत कुमार सहगल को खेलकूद विभाग में भेजा गया

UP News : उत्तर प्रदेश के ब्यूरोक्रेसी में बड़ी हलचल की खबर है। योगी सरकार (Yogi Goct) ने 16 सीनियर आईएएस (IAS) अफसरों का तबादला कर दिया है।  अमित मोहन प्रसाद को स्वास्थ्य विभाग से हटाकर सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्योग, खादी और ग्रामोद्योग विभाग में अपर मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। नवनीत कुमार सहगल से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ले लिया गया है और उन्हें खेलकूद विभाग में अपर मुख्य सचिव बनाया गया है।

स्वास्थ्य विभाग में तबादलों को लेकर अमित मोहन प्रसाद और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक के बीच कुछ मतभेद उभरकर सामने आए थे। अब अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद को सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन, हथकरघा एवं वस्त्रउद्योग तथा खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है।

IAS Transfer

Image Source : INDIA TV
IAS Transfer

डॉ. हरिओम को समाज कल्याण विभाग 

पार्थ सारथी सेन शर्मा को चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याम विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। इसके अलावा डॉ. हरिओम को समाज कल्याण विभाग और जनजाति विकास का निदेशक बनाया गया है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मोनिका एस गर्ग को अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है।

संजय प्रसाद की जिम्मेदारियों में कटौती

संजय प्रसाद की जिम्मेदारियों में कटौती करते हुए उनके पास मुख्यमंत्री प्रोटोकॉल, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, गृह, गोपन, वीजा पासपोर्ट तथा सतर्कता विभाग की जिम्मेदारियां रखी गई है, जबकि उनसे धर्मार्थ कार्य ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग तथा यूपीडा उपशा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी तथा कारागार महानिदेशक की जिम्मेदारियां वापस ले ली गई हैं।

IAS Transfer

Image Source : INDIA TV
IAS Transfer

हिमांशु कुमार को ग्राम्य विकास एवं ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग 

समाज कल्याण अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ विभाग के प्रमुख सचिव हिमांशु कुमार को ग्राम्य विकास एवं ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। तैनाती की प्रतीक्षा कर रहे पार्थसारथी सेन शर्मा को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव पद पर भेजा गया है। राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता को इसी पद पर ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग में भेजा गया है। उनके स्थान पर खेलकूद एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की प्रमुख सचिव कल्पना अवस्थी को नयी तैनाती दी गई है।

मुकेश कुमार मेश्राम को धर्मार्थ कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार

पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव एवं पर्यटन महानिदेशक मुकेश कुमार मेश्राम को वर्तमान पद के साथ धर्मार्थ कार्य विभाग के प्रमुख सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त तथा अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स तथा एनआरआई विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार को वर्तमान पद के साथ यूपीडा तथा उपशा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के प्रमुख सचिव राजेश कुमार सिंह को इसी पद पर कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं विभाग में नई तैनाती दी गई है।

सुधीर महादेव बोबडे को उच्च शिक्षा विभाग 

कृषि उत्पादन आयुक्त और ग्रामीण विकास विभाग तथा पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह से ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेदारी लेकर उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। राजस्व परिषद मुख्यालय के सदस्य सुधीर महादेव बोबडे को उच्च शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार को वर्तमान पद के साथ-साथ माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला को इसी पद पर आयुष विभाग में नई तैनाती दी गई है।

इनपुट-भाषा

 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement