Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. UP News: अखिलेश यादव के काफिले की कई गाड़ियां आपस में भिड़ीं, 6 लोग घायल

UP News: अखिलेश यादव के काफिले की कई गाड़ियां आपस में भिड़ीं, 6 लोग घायल

गाड़ियों की आपस में टक्कर के बाद आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाई गई और घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया गया। बता दें कि पूरा मामला मल्लावा की फरहत नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास का है। सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव हरदोई जिले के हरपालपुर गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम में पहुंचे थे।

Written By: Avinash Rai
Published : Feb 03, 2023 16:33 IST, Updated : Feb 03, 2023 17:27 IST
samajwadi party supremo Akhilesh Yadav convoy's Several vehicles accident 6 people injured
Image Source : PTI प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश की हरदोई जिले में एक कार्यक्रम में भाग लने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के काफिले की कई गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई है। इस घटना में करीब 6 से अधिक लोगों को चोट लगी है। हालांकि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। 

गाड़ियों की आपस में टक्कर के बाद आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाई गई और घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया गया। बता दें कि पूरा मामला मल्लावा की फरहत नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास का है। सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव हरदोई जिले के हरपालपुर गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम में पहुंचे थे। 

क्यों हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक रास्ते पर बनाए गए ब्रेकर के कारण तेज रफ्तार से चल रही एक कार्यकर्ता की गाड़ी के ड्राईवर ने ब्रेक लगा दिया। इसके चलते साथ ही चल रही दो गाड़ियां आपस में टकरा गई जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेज दिया गया है।

क्या बोली पुलिस

इस मामले पर इलाके के कोतवाल शेषनाथ सिंह का कहना है कि अखिलेश यादव के काफिले की गाड़ियां आपस में नहीं टकराई बल्कि काफिले के पीछे चल रही कार्यकर्ताओं की गाड़ियां आपस में टकराई हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement